Sabarkantha Road Accident: साबरकांठा में ट्रक और कार में जबरदस्त भिड़ंत, 7 लोगों की मौत, 1 घायल
Gujarat Road Accident: गुजरात के साबरकांठा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक कार और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और एक शख्स घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया।
जानकारी के मुताबिक, कार में सवार होकर कुछ लोग श्यामाला जी मंदिर में दर्शन करने के करके वापस अहमदाबाद लौट रहे थे। तभी उनकी कार अंनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक के अंदर जा घुसी। इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है और एक शख्स के घायल होने की खबर है। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे तक उड़ गए। वहीं कार के अंदर से शव को बाहर निकालने के लिए दमकल विभाग को कटर का उपयोग करना पड़ा। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग अहमदाबाद के रहने वाले थे।
सुबह के समय हुई थी घटना
साबरकांठा के डिप्टी एसपी एके पटेल ने कहा, "साबरकांठा जिले में हिम्मतनगर हाईवे पर आज सुबह एक दुर्घटना हुई है। जिसमें एक कार में सवार 7 लोगों की मृत्यु हो गई है और एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply