Telangana New CM: रेवंत रेड्डी का मुख्यमंत्री बनना तय, 7 दिसंबर को लेंगे शपथ
Telangana New CM: पांच राज्यों में विधानसभा के चुनावों के नतीजे आ गए। जनता ने अपना जनादेश सुना दिया। इन पांच राज्यों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना शामिल है। इन पांच राज्यों में एक राज्य तेलंगाना है जहां कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर चुनाव को अपने नाम किया है। तेलंगाना में सीएम फेस को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे वहीं अब सीएम के नाम फाइनल कर लिया गया है।
सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
तेलंगाना में रेवंत रेड्डी का नाम तय किया गया है। जिसकी घोषणा कांग्रेस सात बजे तक कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, पूरी तैयारी की जा चुकी है और रेवंत आने वाले 7 दिसंबर को शपथ ग्रहण करेंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, हैदराबाद में सीएलपी बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया और सीएम नियुक्त करने का अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया गया है।
राहुल गांधी ने कही ये बात
वहीं सीएम फेस को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि इसका निर्णय भी ले लिया गया है। लेकिन उन्होंने नाम का खुलासा नहीं किया है। ये बैठक दिल्ली में हुई जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के अलावा राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित कई नेता शामिल हुए।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply