आपको भी ठग सकते हैं 'AI' वाले रिश्तेदार, स्कैमर्स अब इन तरीकों को अपनाकर लोगों को बना रहे अपना शिकार
Cyber Fraud: साइबर फ्रॉड के मामले में आए दिन पढ़ने और सुनने को मिल रहे है। स्कैमर्स लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए नए-नए तरीके अपनाते है। हाल ही में उनके कुछ नए तरीके सामने आए थे जिसके जानकर हर कोई हैरान था। इन तरीकों में स्कैमर्स अपनी आवाज को बदल करके सीधे साधे लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। चलिए आपको साइबर फ्रॉड के लेटेस्ट केस और इससे बचाव के तरीकों के बारे में बताते है।
स्कैमर्स के नए ठगी करने के तरीके
आज कल साइबर ठगी के नए नए मामले सामने आ रहे है, जहां स्कैमर्स लोगों को ठगने का अलग अलग तरीके को अपना रहे है। बीते सात दिनों के अंदर दिल्ली और लखनऊ से ऐसे केस देखने और सुनने को मिले है, जहां स्कैमर्स ने लोगों को ठगने के लिए उनके किसी रिश्तेदार का या फिर किसी फैमली फ्रेंड की फेंक आवाज निकाल कर कई हजार रुपये ठग लिए। दरअसल, बीते सप्ताह दिल्ली में एक साइबर फ्रॉड का मामला देखने को मिला। इस केस में विक्टिम को फेक आवाज निकालकर उसे ठगने का काम किया। स्कैमर्स ने विक्टिम को बताया कि तुम्हारे भाई के बेटे किडनैप कर लिया गया है और उससे 50हजार रुपये मांगा। जिसमें स्कैमर्स कमयाब रहा और विक्टिम साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया।
किस-किस राज्य से स्कैम का मामला आया
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से भी एक मामला सामने आया है, इसमें विक्टिम के साथ 44,500रुपये की ठगी की गई है। इसमें 25साल के युवक को एक व्यक्ति का कॉल आया, जिसकी आवाज सुनने में उस 25साल के युवक के रिश्तेदार जैसी थी। हालांकि इस के बाद उन्होंने कुछ रुपये की डिमांड की और UPI के जरिय पैसो को 45हजार रुपये ट्रांसफर करने को कहा, जिसके बाद युवक उस के जाल में फंस जाता है और वो रुपये ट्रांसफर कर देता है। साइबर सिक्योरिटी फर्म Mcafee का हाल ही में एक सर्वे किया था।
क्रॉस चेक कैसे करें?
AL Voice Scam में स्कैमर्स अक्सर नंबर को चेंज कर के ही कॉल करते है और लोगों से रुपयों की डिमांड करते है। इसमें वह किडनैपिंग से लेकर EMI भरने तक का लालच देकर ठगते है। ऐसे में जरूरी यह होता है की आप क्रॉस चेक कर लें। दरअसल, अगर आपको कोई भी किडनैपिंग का डर दिखाकर आपको ठगने का कोशिश करता है तो घबराएं नहीं बल्कि कुछ देर सब्र करें और जिस व्यक्ति की किडनैपिंग होने के बारे में बताया गया है तो आप उस व्यक्ति के नंबर पर कॉल करके पूछें ऐसा सही में हुआ या नहीं। अगर वो कॉल उठा लेता है तो ये खबर झुठा है, लेकिन अगर वो कॉल नहीं उठाता है तो आप कुछ देर बाद प्रयास करें। ऐसा भी हो सकता है कि वह व्यक्ति कहीं बिजी हो।
किस की मदद से ठग डुप्लीकेट आवाज निकालते है?
साइबर ठग AI की मदद से डुप्लीकेट वॉयस निकालते है, तो ध्यान रखें कि आप कुछ देर तक आप उस को अपनी बातों में फंसा रहें। इस दौरान आप दूसरे रिश्तेदारों की बात करने से लेकर उन्हें किस काम के लिए रुपये चाहिए, उसके बार में आप उससे पूछ सकते है। ऐसे में वो आपकी बातों का जल्दी जवाब नहीं दे पाएगा। ऐसा करने से आपको फर्जी और असली में पहचान करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। बता दें कि कई बार कुछ AI वॉयस चेंजर के प्रोसेस में मैकेनिज्म साउंड आता है। ऐसे में अगर आप उससे कुछ देर तक बात करेंगे, तो आप इस मैकेनिज्म साउंड पर ध्यान दें। ऐसा करने से आप फेक कॉल की पहचान कर सकते है। दरअसल, अगर किसी को किडनैपिंग या फिर रुपये की जरुरत होती है तो वह जल्दी रुपये ट्रांसफर करने को कहता है। इसके लिए बेहद जरूरी है कि आप पैनिक न हों। पहले उसके बारे में जाने की सही या गलत फिर आगे कुछ करें।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply