एंड्रॉयड यूजर्स भूलकर भी ना करें ये गलतियां, Google ने जारी की चेतावनी

Tech News: हम अक्सर थर्ड-पार्टी सोर्स से ऐप्स डाउनलोड कर लेते हैं। लेकिन कभी आपने सोचा है कि क्या सच में हर ऐप सुरक्षित है? आपके इसी सवाल का जवाब देने के लिए गूगल ने कुछ टिप्स शेयर किए हैं। गूगल ने बताया है कि थर्ड-पार्टी सोर्स से ऐप्स डाउनलोड करने पर आपके फोन में मालवेयर इंस्टॉल होने की संभावना बढ़ सकती है।
मालवेयर इंस्टॉल की बढी संभावना
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल ने बताया कि अगर कोई यूजर कोई ऐप डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर की जगह किसी थर्ड-पार्टी सोर्स का यूज करता है तो फोन में मालवेयर इंस्टॉल होने की संभावना बढ़ सकती है। ये संभावना 50गुना बढ़ जाती है। इसी वजह से गूगल ने 23लाख संदिग्ध ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर पर आने से रोक दिया है।
एड दिखाकर लोगों को उकसाया
गूगल ने बताया कि कंपनी ने हाल ही में ऐसी 300से अधिक ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया था। ये वहीं ऐप्स थे, जो एंड्रॉयड 13के सिक्योरिटी फीचर्स को बाइपास करते हुए यूजर्स के डेटा को चुरा रही थी। कंपनी ने आगे बताया कि इन ऐप्स को करीब 6करोड़ से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया हुआ था। कंपनी बताती है कि हटाए गए ऐप्स में से कुछ ऐप ऐसे थे, जो एड दिखाकर लोगों को अपनी पर्सनल जानकारी शेयर करने के लिए उकसाती थी।
गूगल उठाएगा ये कदम
मालवेयर के खतरे को रोकने के लिए गूगल कई बड़े कदम उठाएगी। कंपनी ने कहा है कि उनके इस कदम से अब हैकर्स लोगों को अपने जाल में फंसा नहीं पाएंगे। इसके अलावा प्ले स्टोर से भी उन ऐप्स को हटाया जाएगा।
Leave a Reply