सुभासपा की प्रदेश महासचिव नंदिनी राजभर की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी हुए फरार
Nandini Rajbhar Murder: रविवार को दिनदहाड़े यूपी के संतकबीरनगर में सुभासपा की प्रदेश महासचिव नंदिनी राजभर की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। नंदिनी राजभर अपने कमरे में बिस्तर के नीचे जमीन पर लहूलुहान हालत में मिली थीं। उनके गले पर तेज धार से हमला किया गया। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया।
पड़ोसियों के अनुसार, तीन से चार बजे के बीच में अज्ञात हमलावरों ने इस हमले को अंजाम दिया। हत्या के बाद शव घर के अंदर पड़ा हुआ मिला था। जैसे ही सूचना मिली इसके बाद ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में ले लिया। घरवालों ने बताया कि नंदिनी को कुछ दिनों से धमकी मिल रही थी।
तनाव में थीं नंदिनी
जिससे वो तनाव में थीं। नंदिनी की सास आरती देवी के मुताबिक, शाम करीब चार बजे वो घर पहुंची तो दरवाजा खुला हुआ था। जब वो नंदिनी के कमरे में घई तो वहां अंधेरा था और वो बेड के पास फर्श पर सोई दिखाई दी। उन्होंने आवाज दी पर फिर भी कोई जवाब नहीं आया तो वो उसके पास गई और जब सिर पकड़ के उठाने की कोशिश की तो वो मृत मिली।
क्या जमीनी विवाद बनी मौत का कारण?
वहीं दावा किया जा रहा है नामजद यादव आरोपियों ने बालकृष्ण को शराब के नशे में उसकी सड़क किनारे कीमती जमीन बिन पैसा दिए रजिस्ट्री करवा ली थी। रजिस्ट्री होने के बाद भी आरोपी बाकी रकम चुकता नहीं कर रहे थे। इस दौरान जब बालकृष्ण की मौत हो गई तो नंदिनी राजभर विरोध में उतर आई थीं। वो लगातार अपने चचिया ससुर की मौत के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रही थीं। जिसके चलते उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply