'आप अपनी खुद की टीम खरीदों', जब IPL में KKR को लेकर सुनील गावस्कर को शाहरुख खान ने दिया था जवाब
ShahRukh Khan-Gavaskar Controversy: IPL का 18वां सीजन कल 22 मार्च से शुरु होने वाला है। इस सीजन का पहला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस टीम के मालिक बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान हैं। बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब ये टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे थी। दरअसल, साल 2009 में केकेआर पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई। जिसके बाद शाहरुख खान और दिग्गज क्रिकेट सुनील गावस्कर के बीच विवाद हुआ था।
2009 में फ्लॉप रही KKR
दरअसल, साल 2009 में केकेआर की टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था। IPL के उस सीजन में टीम ने पाइंट टेबल में नीचे से टॉप पर फिनिश किया। उस समय टीम के हेड कोच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जॉन बुकानन थे। उस दौरान हेड कोच ने केकेआर के ड्रेसिंग रूम में कई कप्तानों के सिद्धांत को बढ़ावा के लिए एक कदम उठाया। लेकिन हेड कोच के इस कदम पर सुनील गावस्कर ने जमकर आलोचना की थी। लेकिन टीम के मालिक शाहरुख खान ने सुनील गावस्कर पर पलटवार करते हुए गावस्कर को उनकी आईपीएल टीम से दूर रहने की सलाह दी।
सुनील गावस्कर ने क्या कहा था?
दरअसल, साल 2009 में केकेआर पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई। जिसके बाद सुनील गावस्कर ने कहा था 'टीम के हेड कोच जॉन बुकानन के कई कप्तानों वाले थ्योरी पर टिप्पणी करना या उसे महत्व देना सही नहीं है। क्योंकि वह इसके हकदार नहीं हैं।' उन्होंने आगे कहा था 'हमें जिस बात पर फोकस करने की जरूरत है, वह है उन्होंने अपने क्वींसलैंड के दोस्तों को केकेआर में आकर्षक नौकरियां कैसे दिलवाई हैं? बेचारे मालिकों को इस बात का अंदाजा नहीं है कि वे उनसे पैसे ऐंठ रहे हैं।'
शाहरुख खान ने किया था पलटवार
सुनील गावस्कर के इस बयान पर शाहरुख खान आगबबूला हो गए थे। उन्होंने गावस्कर पर पलटवार करते हुए कहा था 'मैंने पैसा खर्च किया है लेकिन अगर आपको कोई समस्या है, तो आप अपनी खुद की टीम खरीद सकते हैं।' उन्होंने आगे कहा था 'गावस्कर के खेलने के समय और अब के समय में बहुत अंतर है।'
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply