World Cup 2023 IND VS AUS: भारत की आज पहली परीक्षा, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग- 11

World Cup 2023IND VS AUS: क्रिकेट का महाकुंभ ICCक्रिकेट वर्ल्ड कप टीम इंडिया आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच 8 अक्टूबर (रविवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा।
आज भारतीय टीम अपना पहला मैच खेलेगी और ये मुकाबला विश्व कप इतिहास की सबसे सफल टीम से होगा। भारतीय टीम आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्थित एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की पहली गेंद दोपहर 2 बजे फेंकी जाएगी।
भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल कंगारुओं से ज्यादा मजबूत होगा। मौजूदा समय में भारतीय टीम आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 वनडे क्रिकेट टीम भी है, ये बात भी उसे जीत की प्रबल उम्मीद दे रही है। फिर ये मैच चेपॉक में है, जहां विदेशी टीमों के लिए मैच जीतना कभी आसान नहीं रहा। कुल मिलाकर भारतीय टीम 12 साल बाद चैंपियन बनने का अभियान शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
पहले मैच में कैसी होगी भारतीय टीम?
भारत के युवा स्टार ओपनर शुबमन गिल का पहले मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा है। यह मुश्किल है कि वह डेंगू से पूरी तरह ठीक हो पाते। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ इशान किशन को मौका दिया जा सकता है। चेपॉक की पिच स्पिन फ्रेंडली मानी जाती है, इसलिए भारतीय टीम यहां तीन स्पिनर खिला सकती है। यानी जडेजा और कुलदीप यादव के साथ आर अश्विन भी प्लेइंग-11 में हो सकते हैं।
कैसी होगी पिच और मौसम?
चेपॉक में हमेशा से ही स्पिनर्स का दबदबा रहा है। इस बार भी हालात ज्यादा अलग नहीं होंगे। यहां बल्लेबाजों के लिए भी काफी कुछ होगा। यहां पिछले आठ मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 227 से 299 के बीच स्कोर बनाया है। यानी बल्ले और गेंद के बीच बराबर का संघर्ष है। मौसम की बात करें तो उत्तर-पूर्वी मानसून के कारण आज यहां हल्की बारिश हो सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग- 11
टीम इंडिया संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल/ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply