Animal Controversy: सिख संगठन ने 'अर्जन वैली' गाने पर जताया कड़ा ऐतराज, सेंसर बोर्ड से सीन काटने की उठाई मांग
Animal Controversy: रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म एनिमल सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। हर तरफ बॉबी देओल और रणबीर कपूर के एक्टिंग की तारीफ हो रही है। जहां एक तरफ फिल्म की इतनी तारीफ हो रही है वहीं दूसरी तरफ फिल्म के कई सीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कुछ सीन्स पर सिख समुदाय ने आपत्ति जताई है और सेंसर बोर्ड को चिट्ठी लिखी है।
ताजा रिपोर्ट के अनुसार, ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन के अध्यक्ष करनैल सिंह पीर मोहम्मद ने सेंसर बोर्ड को चिट्ठी लिखते हुए फिल्म में सिखों को लेकर विवादित सीन हटाने की मांग की है। ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन के अध्यक्ष का कहना है कि फिल्म के एक सीन में रणबीर कपूर एक गुरसिख के मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं एक दूसरे सीन में वो गुरसिख युवक की दाढ़ी पर चाकू रखते भी दर्शाए गए हैं। संस्था ने फिल्म के इन सीन्स को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है।
फिल्म के गाने पर ऐतराज
इतना ही नहीं संस्था ने फिल्म के गाने 'अर्जन वैली' पर भी कड़ा ऐतराज जताया है। संस्था का कहना है कि 'अर्जन वैली'गाने में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के पारंपरिक ऐतिहासिक गाने को फिल्म में में गुंडागर्दी और गैंगवॉर के लिए इस्तेमाल किया गया है। सैंसर बोर्ड से संस्था ने फिल्म में इन सीन्स को हटाने की मांग की है।
बॉक्स ऑफिस पर कर रही ताबड़तोड़ कमाई
वहीं ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं लेकिन अभी भी लोगों पर से इस फिल्म का खुमार उतरा नहीं है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 10वें दिन 37 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। जहां इंडिया में फिल्म का कलेक्शन 433 करोड़ रुपए पहुंच गया है तो वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 700 करोड़ के ऊपर पहुंच चुका है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply