पेट्रोल-डीजल में अब होगी हजारों रूपये की बचत, इन तरीकों को ध्यान में रखकर चलाएं कार
Save Fuel :आज के समय में कार का शौक किस को नहीं है। हर कोई कार में घूमना पसंद करता है, लेकिन कई बार पेट्रोल और डीजल के खर्च को देखकर अपने पसंद को मार लेते है। लेकिन आज हम आपको अपनी पसंद ना मारने के खुद उपाएं बताएंगे। जिससे आप पेट्रोल और डीजल का कम इस्तेमाल कर सकते है। हालांकि इसके लिए आप लोगों को कुछ बातों पर ध्यान देना होगा।
वैसे तो बहुत सारी बातें है जिनका आपको खास ख्याल रखना होता है लेकिन पेट्रोल और डीजल की परेशानी से आपको केवल 5 बातों का ध्यान रखना होगा। जिसमें से सबसे पहले नंबर पर है स्पीड लिमिट। फिर टाइम टू टाइम सर्विस, टायर प्रेशन, एसी से फ्यूल पर असर और अंत में रेड लाइट पर कार का इंजन बंद करना।
फ्यूल बचाने के लिए ध्यान में रखें ये बाते
स्पीड लिमिट-दरअसल कार को चलाने के लिए स्पीड लिमिट काफी अहम रोल निभाती है। जब कार को चलाते है जो उसका माइलेज और इंजन दोनों ही बेहतर काम करते है ऐसे में में गियर, ब्रेक और क्लच इन तीनों का सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है। क्लच पर लगातार पैर रखकर कार चलाना नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसका उसर सीधा माइलेज और इंजर पर पड़ा है। इसलिए कार की स्पीड 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा रखने की कोशिश करें।
टाइम टू टाइम सर्विस- जैसे की आप लोगों को इसके नाम से ही पता चल रहा है कि कार की टाइम टू टाइम सर्विस की जाए तो इससे पेट्रोल और डीजल ज्यादा नहीं लगता है। भले ही कार में छोटी-छोटी परेशानी हो लेकिन सर्विस करवाते रहने से कार सालों-साल चलती है। इतना ही नहीं इस बात पर ध्यान ना देने से आपको किसी दिन बड़ी मात्रा में चपत लग सकती है।
टायर प्रेशर- कार में फ्यूल ज्यादा लगने का एक कारण टायर प्रेशर भी है। दरअसल जब कार के टायर में हवा कम होती है और आप लगातार कार चला रहे है। तो इसका सीधा असर कार के इंजन पर पड़ता है। जिससे कार को चलने में काफी पावर लगती है जिससे फ्यूल भी ज्यादा लगने लगता है।
एसी से फ्यूल पर असर- कार में बैठ और एसी का इस्तेमाल ना करें ऐसा हो ही नहीं सकता है। ऐसे में आपको एसी पर भी ध्यान देना चाहिए। क्योंकि अगर लगातार आप एसी चलाते रहते है तो इससे फ्यूल ज्यादा लगता है। अगर आप बिना एसी से कार चला सकते है तो इसमे आप का काफी फायदा है। आप कम से कम 20 प्रतिशत फ्यूल की बचत कर सकते है।
रेड लाइट पर कार का इंजन बंद- आप घर से कार लेकर निकले और आपको रास्ते में ट्रैफिक नहीं मिले। ऐसा हो ही नहीं सकता है। इसलिए आपको लग रहा है कि यह ट्रैफ्रिक काफी समय तक रहेगा तो आप कार का इंजन बंद कर सकते है और अपना फ्यूल बचा सकते है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply