Raksha Bandhan 2023: राखी की थाली में न भूलें ये 5 चीजें, रिश्ते में बना रहेगा अटूट प्रेम
Raksha Bandhan 2023: राखी का त्योहार भाई बहन के अटूट प्यार का त्योहार होता है। इस दिन बहनें अपनी भाई को राखी बांधती हैं और उनके लंबे आयु की कामना करती हैं। वहीं भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं। रक्षाबन्धन में राखी या रक्षासूत्र का सबसे अधिक महत्त्व है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की राखी को कब तक बांध के रखना चाहिए। और कब राखी को उतार सकते हैं साथ ही अगर राखी हाथ में ही टूट जाए तो उस स्थति में क्या करना चाहिए।
राखी को इस दिन उतारें
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, राखी बांधने के बाद कुछ दिनों तक राखी हाथ में पहने रहना चाहिए। लेकिन ज्यादा दिनों तक भी नहीं पहनना चाहिए। राखी हाथ में ज्यादा दिनों तक पहनने से अशुद्ध हो सकता है। जिसका भाई के ऊपर गलत प्रभाव पड़ता है। राखी बांधे रखने का कोई निर्धारित समय नहीं होता है लेकिन भादो की पूर्णिमा तिथि को इसे उतार देना चाहिए। अगर आप इतने दिन भी राखी हाथ में नहीं रखना चाहते हैं तो कृष्णा जन्माष्टमी के दिन उतार देना चाहिए। लेकिन ये बात ध्यान में रखनी चाहिए जिस भी दिन राखी उतारें वो दिन शुभ हो।
नहीं पहननी चाहिए टूटी राखी
कई बार क्या होता है कि राखी हाथ में ही पहने हुए टूट जाती है। इस परिस्थिति में राखी को उतार देना चाहिए। टूटी राखी पहनना अशुभ माना जाता है। कहते हैं टूटी चीजें घर में या आसपास रखने से नकारात्मक शक्तियां आती हैं। राखी को उतार कर इधर उधर भी नहीं रखनी चाहिए। हमेशा इसे या तो बहते हुए पानी प्रवाहित कर देनी चाहिए या फिर राखी को लाल कपड़े में लपेट पर पूजा-पाठ वाले पवित्र स्थान पर ही रखना चाहिए।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply