अब बिहार की तर्ज पर राजस्थान में होगी जाति जनगणना, सीएम ने किया ऐलान
caste census: राजस्थान के जयपुर में सीएम अशोक गहलोत ने एक प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार भी बिहार की तरह जाति जनगणना कराएगी। हम यह अवधारणा लेकर चलेंगे कि जनसंख्या के अनुरूप लोगों की भागीदारी होनी चाहिए। बिहार की तर्ज पर जाति आधारित जनगणना कराने का निर्देश दिया जाएगा।
इसके साथ ही अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में जातिगत जनगणना होगी। जनगणना के आंकड़ों के आधार पर ही भागीदारी तय होगी। सीएम ने कहा कि राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का नारा होगा- 'काम दिया है दिल से, कांग्रेस फिर से।
बिहार में हुई जाति जनगणना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में जाति जनगणना हुई। वहीं सरकार ने आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों को आधार बना कर बताया गया है कि राज्य में किस जाती की कितनी आबादी है। आंकड़ों में बिहार सरकार ने ब्राह्मण, भूमिहार, यादव, राजपूत, मुसहर सहित सभी जातियों की आबादी बताई है। इसके साथ ही यह जानकारी भी सामने आई है कि धार्मिक आधार पर किसकी कितनी संख्या है।
सर्वे के मुताबिक राज्य में सबसे ज्यादा 81.99 फीसदी हिंदू हैं। आंकड़ों की बात की जाए तो 107192958 हिंदू हैं वहीं मुसलमानों की संख्या 17.70 फीसदी है यानी 2,31,49,925 है। वहीं तीसरे स्थान पर ईसाई तो चौथे स्थान पर सिख है। राज्य में बौद्ध की संख्या 0.0851फीसदी है साथ ही जैन की जनसंख्या 0.0096 फीसदी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply