Madhya Pradesh Elections: ‘अरे भाई, छोड़ो अखिलेश-वखिलेश को’, सपा मुखिया का नाम सुनते ही बोले कमलनाथ

Madhya Pradesh Assembly Elections: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी 'भारत' गठबंधन में दरार पैदा हो गई है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के गठबंधन को लेकर दिए गए बयान के बाद अब कांग्रेस नेता और पूर्व CMकमलनाथ अपना नाम सुनकर परेशान हो गए हैं। पत्रकारों के सवाल पूछने पर कमलनाथ ने बेरुखी से कहा, 'अरे भाई, रहने दो अखिलेश अखिलेश।' ये कहते हुए उन्होंने ड्राइवर से कार आगे बढ़ाने को कहा।
दरअसल, समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहती थी। अखिलेश यादव का कहना है कि इसे लेकर दोनों पार्टियों के बीच बातचीत हुई थी। लेकिन कांग्रेस ने एकतरफा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। अखिलेश यादव ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का नाम लेते हुए कहा था कि उन्होंने बातचीत की है। 6 सीटें देने की बात हुई थी लेकिन अंत में एक भी सीट नहीं दी गई।
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के बारे में शुक्रवार को कमलनाथ ने पत्रकारों से कहा, 'आगामी विधानसभा चुनाव पर मध्य प्रदेश के पूर्व CMऔर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा, 'माहौल बहुत अच्छा है। लोग हमें फोन करके बता रहे हैं कि लोगों में उत्साह है। हम उम्मीद से बेहतर नंबरों से जीतेंगे।' इस बीच जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव से कांग्रेस के विश्वासघात के आरोपों के बारे में पूछा गया तो कमलनाथ ने कहा, 'अरे भाई, छोड़ो अखिलेश, अखिलेश!
Leave a Reply