घर पर कर रहे थे भांग की खेती, पुलिस ने तीन छात्रों को किया गिरफ्तार
कर्नाटक से एक अजीबो गरीब और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक छात्र ने किराए के घर पर ही नशीले पदार्थ उगाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, बाद में छात्र नशीले पदार्थ की तस्करी भी करने लगा। बता दें कि, कर्नाटक के शिवमोग्गा से तीन छात्रों को भांग उगाने और उसे बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विघ्नराज, पांडीदोराई और विनोद कुमार के रूप में हुई है।
आखिर कैसे उगाता था भांग
शिवमोग्गा के पुलिस अधीक्षक जीके मिथुन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तमिलनाडु के कृष्णागिरी के रहने वाला 28 वर्षीय विघ्नराज को घर पर भांग उगाते हुए पकड़ा गया है। वह घर पर भांग उगाने के लिए उन्नत कृषि तकनीक का उपयोग करता था और बाद में उसे कॉलेजों के छात्रों को बेचता था।
तीन छात्रों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने कहा कि जानकारी मिली है कि आरोपी विघ्नराज पिछले साढ़े तीन महीने से इस धंधे में शामिल था। आगे कहा कि अन्य दो आरोपियों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वे प्रतिबंधित पदार्थ खरीदने आए थे। उन आरोपियों की पहचान केरल के इडुक्की निवासी विनोद कुमार जिसकी उम्र 27 वर्ष है और तमिलनाडु के धर्मपुरी निवासी पांडीदोराई जिसकी भी उम्र 27 वर्ष है के रूप में हुई है।
पुलिस ने ये सामान किया बरामद
बता दें, पुलिस ने छापेमारी में आरोपियों के कब्जे से 227 ग्राम गांजा, 1.53 किलो कच्चा गांजा, 10 ग्राम चरस, गांजे के बीज वाली एक छोटी बोतल, 3 भांग के तेल की सिरिंज, गांजा पाउडर बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दो कैन, एक इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन और 19 हजार रुपये नकद सहित कई वस्तुएं बरामद की हैं। पुलिस ने तीनों छात्रों को गिरफ्तार करके विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply