Parliament Winter Session: संसद में भारी हंगामा, कांग्रेस-टीएमसी सहित 15 विपक्षी सांसद निलंबित
Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 11वां दिन है। लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। ये हंगामा विपक्ष ने किया। जिसके चलते पहले लोकसभा स्पीकर ने कांग्रेस के 5 सांसदों को शेष सत्र के निलंबित कर दिया फिर भी हंगामा थमा नहीं जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ने 9 और सदस्यों को निलंबित कर दिया। इसमें टी एन प्रतापन, हिबी इडेन, जोतिमणि, रम्या हरिदास, डीन कुरियाकोस, बेनी बेहनन, मोहम्मद जावेद, पी आर नटराजन, कनिमोझी, वीके श्रीकंदन, के सुब्रमण्यम, एसआर पार्थिबन, एस वेंकटेशन और मनिकम टैगोर शामिल हैं।
लोकसभा में संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि हम सब सहमत हैं कि बुधवारकी दुर्भाग्यपूर्ण घटना लोकसभा सदस्यों की सुरक्षा में गंभीर चूक थी और इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष के निर्देश पर उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है।
प्रहलाद जोशी ने कही ये बात
प्रहलाद जोशी ने आगे कहा,''इस मुद्दे पर किसी भी सदस्य से राजनीति की अपेक्षा नहीं की जाती, हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना होगा। संसद में सुरक्षा में चूक की इस तरह की घटनाएं पहले भी होती रही हैं और उस समय के लोकसभा अध्यक्षों के निर्देशानुसार कार्यवाही चलाई जाती रही है।''
राज्यसभा में हुआ एक निलंबन
वहीं इससे पहले राज्यसभा से तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओब्रायन को निलंबित कर दिया गया। राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने टीएमसी सांसद का नाम लेते हुए उन्हें सदन से बाहर जाने का आदेश दिया। जगदीप धनखड़ ने कहा,'डेरेक ओ'ब्रायन को तुरंत सदन छोड़ने के लिए कहा जाता है। उनका कहना है कि वह सभापति की अवहेलना करेंगे। डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा कि वह नियमों का सम्मान नहीं करेंगे। यह एक गंभीर कदाचार है। यह एक शर्मनाक घटना है।'उनके निलंबन को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों ने राज्यसभा में जमकर हंगामा किया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply