हिंसा की आग में सुलग उठा हरियाणा, जानिए नूंह हिंसा की पूरी कहानी
Nuh Violence:हरियाणा में सोमवार को हिंसा भड़क गई। हरियाणा के नूंह में एक धार्मिक जुलूस हिंसक हो गया, पथराव किया गया और कारों में आग लगा दी गई, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया।हिंसा गुड़गांव, फ़रीदाबाद और पलवल जिलों के कुछ हिस्सों में फैल गई। मेवात, गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी में धारा 144 लागू की गई है।
कैसे हुई हिंसा की शुरूआत
दरअसल, हिंदू संगठनों की तरफ से तय था कि ब्रजमंडल यात्रा निकाली जाएगी। मेवात में शिव मंदिर के सामने से बृजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी, तभी यात्रा पर पथराव शुरू हो गया। इस बृजमंडल यात्रा में बजरंग दल के कई कार्यकर्ता पहुंचे थे।
मोनू मानेसर ने की थी अपील
वहीं मोनू मानेसर जो की नासिर-जुनैद हत्याकांड में वांटेड है उसने पहले ही वीडियो शेयर कर यात्रा में अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील की थी। उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मेवात इलाके में होने वाली एक महारैली में शामिल होने का सभी को न्योता दिया था। इतना ही नहीं मोनू मानेसर ने कहा था कि मैं खुद भी इस रैली में शामिल होऊंगा। हालांकि, मोनू मानेसर इस यात्रा में नहीं आया, लेकिन बिट्टू बजरंगी नाम के कथित गोरक्षक के शामिल होने पर तनाव बढ़ा। मोनू मानेसर की अपील से नाराज नूंह के स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया जिसके बाद बवाल इतना बढ़ गया कि पथराव शुरू हो गया।
हत्याकांड के बाद चर्चा में आया
हरियाणा के भिवानी में लोहारू के बारवास गांव के पास एक जली हुई बोलेरो में 16 फरवरी को दो कंकाल मिले थे। मृतकों की पहचान नासिर और जुनैद के तौर पर हुई थी। इन दोनों की हत्या के बाद ही मोनू मानेसर चर्चा में आया था। वो इन दिनों फरार चल रहा है।
Leave a Reply