क्रिकेट एक तरह से भारत के लोगों की ज़िंदगी बन गया है’ विश्व कप विजेता खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से पीएम मोदी ने की बातचीत
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 नवंबर को लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर महिला विश्व कप चैंपियनों की मेज़बानी की। इस दौरान खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने अपने अनुभव साझा किए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, "हमें याद है कि जब हम 2017 में आपसे मिले थे, तब हम ट्रॉफी के साथ नहीं आए थे, लेकिन हमारे लिए गर्व की बात है कि इस बार हम ट्रॉफी के साथ आ पाए। आपसे मिलकर हमारे लिए बेहद गर्व की बात है। हमारा लक्ष्य है कि हम भविष्य में आपसे बार-बार मिलें और टीम के साथ फोटो कराते रहें।
कोच अमोल मजूमदार ने पीएम मोदी से मुलाकात कर कहा कि दो साल से लगे हुए थे, सर! इन लड़कियों ने कमाल की मेहनत की है। हर प्रैक्टिेस सेशन में टीम के सभी खिलाड़ियों ने जबरदस्त इंटेसिटी दिखाई है। ये खिलाड़ी उतनी ही एनर्जी से मैदान में उतरे हैं। मैं यही कहूंगा कि इनकी मेहनत रंग लाई है।
आप ने बहुत बड़ा काम किया है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आप ने बहुत बड़ा काम किया है। भारत में क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, बल्कि एक तरह से भारत के लोगों की ज़िंदगी बन गया है। क्रिकेट में अच्छा होता है तो भारत अच्छा महसूस करता है। अगर क्रिकेट में थोड़ा भी इधर-उधर होता है, तो पूरा भारत हिल जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा "मैंने इस पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया। मैं 25 साल से सरकार में हूं। इतने सारे आशीर्वाद मिलने का गहरा असर होता है।
Leave a Reply