इन तारीखों से पहले निपटा लें अपने बैंक का सारा काम क्योंकि अगस्त में होगी ‘BANK HOLIDAY’ की भरमार
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट सामने आई है जिसमें इस महीने में पूरे 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। दरअसल अगस्त के महीने में रक्षा बंधन, 15 अगस्त के साथ-साथ 8 और ऐसे दिन है जिसके कारण देश के अलग अलग हिस्सों में बैंकों की छुट्टियां होंगी। वही रविवार और शनिवार को भी कई बैंकों की छुट्टियां होती है। आइए आपको आरबीआई की पूरी लिस्ट दिखाते हैं।
अगस्त में इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक
- 6 अगस्त- पहले रविवार- सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 8 अगस्त-टेंडोंग लो रम फाट- गंगटोक के सभी बैंक्स बंद रहेंगे।
- 12 अगस्त-दूसरा शनिवार- कई हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे।
- 13 अगस्त- दूसरा रविवार- बैंक में कामकाज नहीं होगा।
- 15 अगस्त-स्वतंत्रता दिवस- सार्वजनिक अवकाश
- 16 अगस्त-पारसी नया साल-मुंबई, नागपुर और बेलापुर के सभी बैंक्स बंद रहेंगे।
- 18 अगस्त-श्रीमंत शंकरदेव तिथि-गुवाहाटी के सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 20 अगस्त- तीसरा रविवार- सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 26 अगस्त-चौथा शनिवार- कई हिस्सों में बैंक्स बंद रहेंगे।
- 27 अगस्त-रविवार- सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 28 और 29 अगस्त-ओनम और तिरुवोनम- केरल के सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 30 अगस्त- रक्षा बंधन- जयपुर और श्रीनगर के सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 31 अगस्त-रक्षा बंधन, श्रीनारायण गुरु जंयती, पंग लहबसोल- कई राज्यों के बैंक बंद रहेंगे।
Leave a Reply