‘मोदी वोट चोरी करता ही नहीं है जहां भाजपा की सरकार…’ राहुल गांधी के बम को अनिल विज ने बताया फुस्सी
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय सेना को लेकर एक विवादित बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि देश की 10 % आबादी का सेना पर कब्जा है दलित, पिछड़े वर्ग को नहीं कोई जगह जिसपर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी लगातार देश को तोड़ने वाली बातें करते है बांटने वाली बातें करते है हम सब एक है हम सब भारतीय है सब हिन्दुस्तानी है ये अलग अलग तबकों में बांट कर लोगों को आपस में भिड़वाना चाहते है। वहीं राहुल गांधी ने ये भी कहा कि नरेंद्र मोदी बिना वोट चोरी किए कही भी सरकार नहीं बना सकते जिसपर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि मोदी वोट चोरी करता ही नहीं है जहां भाजपा की सरकार बनती है पूरी सत्यनिष्ठा से बनती है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एक बार फिर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए एक प्रेस वार्ता की जिसमें कहा कि हरियाणा में वोट चोरी हुआ है ब्राजील की एक महिला ने 10बूथों पर 22बार वोट किया है जिसपर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी देश को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बताए कि इनके पास कितने बॉम्ब है कितने हाइड्रोजन बॉम्ब है कितने न्यूक्लियर बॉम्ब है और कितने एटम बॉम्ब है क्योंकि वो अंतर्राष्ट्रीय संस्था AIEA बताना होता है किसके पास कितन बम है। ये आए दिन फोके बम मारते रहते है। पहले भी ये कई फेक बम मार चुके है। अब भी बोल रहे है बम मारूंगा, ठीक है पहले भी लिस्ट दिखाई है लेकिन उसमें ये नहीं पता कि पोल कितनी हुई है। दोनों अलग-अलग है। वोट तो गलती से भी बन सकती है। दूसरी बात ये कि पोलिंग एजेंट कहा था उसने एक ही महिला को बार बार वोट करते देखा तो रोका क्यों नहीं विज ने राहुल को झूठ का पालिंदा बताया और कहा कि झूठ का हलवा बनाने में राहुल गांधी बहुत काबिल है।
अखिलेश यादव पर अनिल विज ने किया पलटवार
अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि अखिलेश के राज में क्या क्या गुल खिले लालू के राज में क्या क्या गुल खिले एक सजायप्ता आदमी उसको राहुल गांधी स्टेज पर रखकर उसका चेहरा दिखा रहे है तो इन पार्टियों की कथनी करनी में बहुत अंतर है।
Leave a Reply