गैस रिसाव से हुई मौतों पर गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुःख, राहत कार्यो में जुटी NDRF
Ludhiana Gas Leak : रविवार 30अप्रैल को पंजाब के लुधियाना में ग्यासपुरा इलाके में जहरीली गैस लीक होने के चलते 11लोगों की मौत हो गई. इस हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है, शाह ने कहा है कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम राहत कार्य में लगी हुई है.
अमित शाह ने किया ट्वीट
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''पंजाब के लुधियाना में हुई गैस लीक की दुर्घटना दुःखद है. NDRF की टीम मौके पर राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है. इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''
क्या बोली पुलिस
पुलिस के अनुसार, जहां जहरीली गैस का रिसाव हुआ वो इलाका घनी आबादी वाला इलाका है. गैस रिसाव की चपेट में आने के चलते चार लोग बीमार भी पड़ गए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. वहीं, जान गंवाने वाले 11लोगों में से 5लोग एक ही परिवार के थे. फिलहाल गैस रिसाव के सोर्स और गैस के प्रकार का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी किया ट्वीट
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा ' लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में फैक्ट्री में गैस रिसाव की दुखद है। पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। हर संभव मदद की जा रही है।'
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply