‘Bigg Boss OTT 2’ की आई डेट सामने, इस दिन होगा लॉन्च
‘Bigg Boss OTT 2’: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' की सफलता के बाद अब 'बिग बॉस ओटीटी' के दूसरे सीजन का इंतजारफैंस को ब्रेसब्री से है। 'बिग बॉस ओटीटी' के पहले सीजन की लोकप्रियता को देखते हुए अब मेकर्स ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' लॉन्च करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक मेकर्स ने शो में हिस्सा लेने के लिए सेलेब्स के साथ बातचीत शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि मेकर्स इसे जून में लॉन्च कर सकते हैं।
बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था। शो का प्रीमियर अगस्त 2021 में हुआ था। इस में कई बड़े-बड़े सेलेब्स ने हिस्सा लिया था। शो के पहले सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल बनी थीं। फैन्स को भी लंबे समय से 'बिग बॉस ओटीटी 2' का इंतजार है। दर्शक भी यह जानने के लिए बेताब है कि आखिर इस नए सीजन इंडस्ट्री से जुड़े कौन-कौन से सेलेब्स बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे।
रिपोर्ट्स की मानें तो 'बिग बॉस ओटीटी 2' के लिए मेकर्स ने भिनेता तनुज केवलरमानी को बड़ा ऑफर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तनुज के अलावा इस नए सीजन के लिए मुनव्वर फारुकी, पूजा गोर, पूनम पांडे, जैद दरबार और संभावना सेठ जैसे कई सेलेब्स के नाम सामने आए थे। दर्शकों को शो के कनफर्म्ड कंटेस्टेंट्स लिस्ट का बेताबी से इंतजार है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply