आपसी प्रेम या कुछ और! तेज प्रताप को लेकर बहन रोहिणी आचार्य का पहला बयान, बोली - मेरे भाई के लिए हमेशा शुभकामना...
Rohini Acharya on Tej Pratap: बिहार विधानसभा चुनाव 2025के बीच लालू प्रसाद यादव के परिवार की आंतरिक कलह ने राजनीतिक हलकों को हिला दिया था। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के संस्थापक लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने जन अधिकार पार्टी (JAP) से महुआ सीट पर नामांकन दाखिल कर लिया, जबकि छोटे भाई तेजस्वी यादव RJD की कमान संभाले हुए हैं। इस बीच लालू की सबसे बड़ी बेटी रोहिणी आचार्य ने पहली बार सार्वजनिक रूप से बड़े भाई तेज प्रताप पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा 'मेरा छोटा भाई है, जीत का आशीर्वाद है...।'
रोहिणी आचार्य का बयान
बता दें, एक निजी मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में रोहिणी आचार्य ने कहा 'वो मेरा भाई है, आशीर्वाद हमेशा रहेगा। वह जनता की सेवा करेंगे, जीतेंगे।' ये शब्द तेज प्रताप के लिए पहली खुली सार्वजनिक प्रतिक्रिया थे। इससे पहले, परिवार में मतभेदों के चलते रोहिणी RJD के प्रचार पर फोकस कर रही थीं। वे राघोपुर में तेजस्वी के लिए रोड शो कर रही थीं, जहां उन्होंने कहा 'तेजस्वी ने 5लाख रोजगार दिए, बिहार की जनता ने तय कर लिया कि वे ही CM बनेंगे।'
लेकिन तेज प्रताप पर बात आते ही उनका स्वर भावुक हो गया। एक्स पर एक वीडियो में रोहिणी ने BJP पर निशाना साधा और कहा 'BJP में बलात्कारियों का जमघट है।' ये बयान महुआ में तेज प्रताप के खिलाफ RJD उम्मीदवार मुकेश रोशन के समर्थन में देखा जा रहा है। फिर भी, आशीर्वाद का संदेश साफ है राजनीति अलग, रिश्ते अटूट। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ये बयान JAP को अप्रत्यक्ष मजबूती दे सकता है, खासकर यादव वोट बैंक में।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply