महिला आरक्षण बिल को लेकर मायावती ने सरकार से की अपील, कहा- पुरुषों की तुलना में महिलाएं अभी भी पीछे हैं
लखनऊ: महिला आरक्षण बिल पर BSP प्रमुख मायावती ने समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बिल के मुताबिक आने वाले 15-16 सालों में देश में महिलाओं को आरक्षण नहीं दिया जाएगा। इस बिल के पास होने के बाद इसे तुरंत लागू नहीं किया जा सकेगा। सबसे पहले देश में जनगणना कराई जाएगी और इसके बाद सीटों का परिसीमन किया जाएगा।
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि जनगणना में काफी समय लगता है। इसके बाद ही यह बिल लागू होगा। इससे साफ है कि यह बिल महिलाओं को आरक्षण देने के इरादे से नहीं लाया गया है बल्कि आगामी चुनाव से पहले महिलाओं को प्रलोभन देने के लिए लाया गया है।
सरकार से की अपील
इसके साथ ही बसपा प्रमुख मायावती ने सरकार से अपील की। मैं सरकार से फिर अपील करता हूं कि इस बिल में महिलाओं को दिए गए 33% आरक्षण में एससी, एसटी और ओबीसी की महिलाओं को पहले से दिए गए आरक्षण के अलावा भी आरक्षण मिले।
इस बिल का समर्थन करते है
मायावती ने कहा कि अगर सरकार इन अपीलों पर सहमत नहीं होती है तब भी हमारी पार्टी इस बिल का समर्थन करती है। क्योंकि पुरुषों की तुलना में सभी महिलाएं अभी भी पीछे हैं। हमारी पार्टी सरकार से अपील करती है कि वह इन दोनों प्रावधानों को हटा दे या फिर कोई ऐसा रास्ता निकाले जिससे महिलाओं को आरक्षण जल्दी मिल सके।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply