Maharashtra: नांदेड़ के बाद अब नागपुर में मौत का तांडव, 24 घंटे में 25 मरीजों की मौत से सनसनी
Nagpur:महाराष्ट्र में अज्ञात कारणों से हो रही मरीजों की मौत में अब नागपुर का सरकारी अस्पताल शामिल हो गया है। 24 घंटे में यहां 25 मरीजों की मौत हो गई है। हालांकि यह मौत का आंकड़ा 2 अलग-अलग सरकारी अस्पताल की है।बता दें कि इससे पहले नांदेड़ और औरंगाबाद के अस्पताल में शामिल है।
अब नागपुर में मरीजों की मौत
इससे पहले औरंगाबाद के एक सरकारी अस्पताल में 24 घंटे के दौरान 8 मरीजों की मौत की खबर सामने आई थी इसमें नवजात शिशु भी शामिल था। इस खबर ने सरकारी अस्पताल में हाहाकार मचा दिया। इसके बाद इसकी जानकारी प्रसानिक अमला को दी गई और अस्पताल के हालात का जायजा लेने के लिए विशेषज्ञों के एक टीम का गठन कर दिया है।
इससे पहले नांदेड़-औरंगाबाद में 31 मरीजों की हो गई थी मौत
वहीं इससे पहले नांदेड़ जिले के सरकारी अस्पताल में बीते 36 घंटों में 31 मरीजों की मौत की खबर सामने आई है। इस घटना ने अस्पताल मे हंगामा खड़ा कर दिया है। दरअसल ये मौत किन कारणों से हो रही है इसकी अभी जानकारी नहीं है लेकिन जिस तरह मौते हो रही है यह तो अस्पताल पर लापरवाही की उंगली खड़ा कर रहा है। हालांकि इसके कोई पुख्ते सबूत नहीं है। इसके लिए प्रशालन ने एक टीम को गठित कर दी और जो इस मामले की जांच करेंगी।
पूर्व सीएम ने उठाए कई सवाल
वहीं इस घटना को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने राज्य की शिंदे सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर दावा करते हुए लिखा, ‘मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। क्योंकि कल से अस्पताल में सात और मरीजों की मौत हो गई है। कल से सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दुर्भाग्यवश 7 और मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। राज्य सरकार को जिम्मेदारी तय करनी चाहिए।’
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply