Lok Sabha Election 2024: आसनसोल सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह, भाजपा ने दिया था टिकट
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी जिसमें 195 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। इसमें भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह का नाम भी शामिल था। पवन सिंह को भाजपा ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से उतारा था वहीं अब पवन सिंह ने आसनसोल संसदीय सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया है।
पोस्ट कर दी जानकारी
टिकट मिलने के कई घंटों बाद पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा, “भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारणवश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।”हालांकि 2 मार्च को टिकट की घोषणा होने पर पवन सिंह ने शीर्ष नेतृत्व को इसके लिए धन्यवाद भी किया था लेकिन अचानक पवन सिंह के इस ऐलान ने सभी को हैरान कर दिया है।
TMC ने बोला हमला
दरअसल, भाजपा की उम्मीदवारों की लिस्ट में पवन सिंह के साथ-साथ मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ का नाम शामिल था। पवन सिंह को छोड़कर तीनों भोजपुरी सुपरस्टार बीजेपी के सांसद हैं। वहीं पवन सिंह के आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ने के ऐलान के बाद से तृणमूल कांग्रेस के नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी ने पोस्ट कर कहा है कि, “पश्चिम बंगाल के लोगों की अदम्य भावना और शक्ति।”दरअसल,इस सीट पर पहले से ही तृणमूल कांग्रेस से शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं। शत्रुघ्न सिन्हा भी बिहार से आते हैं।आसनसोल में अच्छी संख्या में बिहारी मतदाता हैं। ऐसे में भाजपा का प्लान इस सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा को कड़ी टक्कर देना था क्योंकि जनता के बीच पवन सिंह की खासी लोकप्रियता है। लेकिन भाजपा के इन इरादों पर पवन सिंह ने पानी फेर दिया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply