वायनाड नहीं यहां से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, अजय राय ने सोनिया-प्रियंका को लेकर किया बड़ा खुलासा

Lok Sabha Election 2023: लोकसभा चुनाव 2023को लेकर सियासी सरगर्मी तेज होने लगी है। इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के एक बयान ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। दरअसल, अजय राय बुधवार (6सितंबर) को रायबरेली में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी रायबरेली से तो राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे।
प्रियंका गांधी कहां से लड़ेगी चुनाव?
इतना ही नहीं अजय राय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि प्रियंका गांधी को काशी से चुनाव लड़ाने की बात चल रही है। गांधी परिवार के तीनों सदस्यों के चुनाव लड़ने को लेकर अजय राय के इस बयान के कई सियासी मतलब निकाले जा रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले रॉबर्ट वाड्रा ने भी प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी।
राहुल गांधी की सांसदी पर फिर मंडारा खतरा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद है। उनकी लोकसभा सदस्यता को लेकर एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। बता दें कि पिछले दिनों राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल की गई थी। जिसे लेकर लोकसभा सचिवालय की ओर से इसे लेकर अधिसूचना भी जारी की गई थी। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली दो साल की सजा और दोषसिद्धि को रद्द कर दिया था। इसी के साथ उनकी संसद में वापसी का रास्ता भी साफ हो गया था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply