शिमला में हुई तबाही का जायजा लेने पहुंचे जेपी नड्डा, बोले- आपदा से हुए नुकसान से दुखी
हिमाचल प्रदेश:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिमला के कृष्णा नगर इलाके का दौरा किया।जहां 15 अगस्त को दो लोगों की मृत्यु हो गई थी और 6 इमारतें ढह गईं थीं। जिस तरह से हिमाचल प्रदेश बाढ़ और बारिश से जूझ रहा है, वह भारत सरकार के लिए चिंता का विषय है। इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से लगातार बातचीत की।
जे.पी. नड्डा ने शिमला का किया दौरा
भाजपा के राष्ट्रीय जे.पी. नड्डा, शिमला ने कहा कि भारत सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और हर संभव सहायता प्रदान की है। भारत सरकार ने आपदा निधि से राज्य आपदा प्रतिक्रिया निधि को 180 करोड़ रुपए की पहली किस्त 10 जुलाई को प्रदान की और 180 करोड़ रुपए की दूसरी किस्त भी 17 जुलाई को दी गई है। जिस क्षेत्र में हम काम कर रहे हैं उस क्षेत्र में राजनीति होने का अंदेशा रहता है।
सीएम को दिया आश्वासन
उन्होंने कहा कि मैं निवेदन करूंगा कि यह राजनीति नहीं यह मानवता का विषय है। हमें पूरी ताकत से एकजुट होकर हिमाचल की जनता की सेवा करना हमारी ज़िम्मेदारी है। मैंने मुख्यमंत्री सुक्खू को आश्वासन दिया है कि जिस चीज़ की भी ज़रूरत होगी हम(केंद्र सरकार) यहां पर करेंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply