Bharat Jodo Nyay Yatra: ‘मोदी आपकी पूंजी एक-एक करके अपने दोस्त को दे रहे’, गोड्डा में बोले राहुल गांधी
                
Bharat Jodo Nyay Yatra: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी संताल परगना में प्रवेश कर चुके हैं। फिलहाल वह गोड्डा में हैं। राहुल गांधी की यह यात्रा गोड्डा होते हुए देवघर पहुंचेगी। गोड्डा में अपने संबोधन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य सभी को एकजुट करना है। हम उस नफरत के खिलाफ आए हैं जो बीजेपी फैला रही है।
‘मैं सचमुच आपको सुनने आया हूं’
गोड्डा दौरे के दौरान राहुल गांधी जीप से लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, ''मैं पूरे झारखंड के लोगों से कह रहा हूं कि मैं वास्तव में आपकी बात सुनने आया हूं। चाहे मजदूर हों, किसान हों, आदिवासी हों या बेरोजगार युवा हों, जो भी अपनी बात रखना चाहते हैं, वे यहां अपनी बात रख सकते हैं। आइए।'' मेरे साथ जीप में बैठो और अपने विचार व्यक्त करो, बात करो। मैं तुम्हें सुनने आया हूं। मैं तुम्हें हृदय से धन्यवाद देता हूं।"
‘आपकी पूंजी मोदी एक-एक करके अपने दोस्त को दे रहे’
इस दौरान राहुल गांधी ने अडानी का नाम लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने लोगों से कहा कि आपकी जो भी पूंजी है, उसे नरेंद्र मोदी एक-एक करके अपने दोस्त अडानी को दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम (कांग्रेस पार्टी के लोग) भूमि न्यायाधिकरण विधेयक लेकर आए, जिसमें यह प्रावधान होना चाहिए था कि अगर किसी गरीब किसान से जमीन ली जाए तो पंचायत से और उससे पूछकर ली जाए। इसके अलावा उन्हें बाजार दर से चार गुना अधिक पैसा दिया जाना चाहिए, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने भूमि न्यायाधिकरण विधेयक को रद्द कर दिया। उन्होंने कहा- हमने सरना कोड लाने की कोशिश की, लेकिन उसे भी नहीं लाने दिया गया।
‘अडानी के लिए न्याय और बाकियों के साथ अन्याय’
राहुल गांधी ने कहा कि सबके साथ अन्याय हो रहा है। पूरे देश में गरीबों और कमजोर वर्गों के साथ अन्याय हो रहा है। युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है, किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। केवल अडानी को न्याय दिया जा रहा है और बाकी लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है।'
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Leave a Reply