Israel-Hamas War: युद्ध के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों पहुंचे इजरायल, बोले- ‘हम इजरायल के साथ खड़े हैं’
Israel-Hamas War: इजरायल और हमास का युद्ध जारी है। इसी बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इजरायल पहुंचे हैं। यहां पर वे इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे। फ्रांसीसी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस के राष्ट्रपति के दौरे का मुख्य मकसद इजरायल के साथ फ्रांस की एकजुटता दिखाना है।
मैक्रों इजरायल में कई नेताओं के साथ बठक करेंगे। इस दौरान हमास के बंधकों को छुड़ाने की कवायद पर चर्चा होने के आसार जताए जा रहे हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने मैक्रों के सलाहकारों के हवाले से बताया कि इस दौरे में मैक्रों इसराइली राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग और वहां के विपक्षी पार्टियों के नेताओं बैनी गैंत्ज और याएर लैपिड से मुलाकात करेंगे।
"हम इजरायल शोक में साथ हैं"
अपने इस दौरे में इमैनुएल मैक्रों फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से भी मुलाकात करेंगे। बता दें, तेल अवीव पहुंचने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति ने सबसे पहले बेन गुरियन हवाई अड्डे पर इजरायली-फ्रांसीसी नागरिकों से मुलाकात की इन्होंने अपने करीबियों को खो दिया था। इसके साथ ही उन्होंने हमास बंधकों के परिवारों से भी मुलाकात की। मैक्रों ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,"हम इजरायल शोक में साथ हैं।"
7 फ्रांस के नागरिक हैं लापता
दूसरी तरफ, 7 अक्टूबर को हमास की ओर से किए गए हमले के बाद से ही 7 फ्रांस के नागरिक अभी भी लापता है। इजरायल के सेना ने दावा किया है कि एक फ्रांस की महिला को हमास के लड़ाकों ने अगवा कर लिया है। और अब इजरायली सेना लगातार गाजा के इलाके में हमास के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक कर रही है साथ ही ग्राउंड ऑपरेशन के लिए तैयार है। इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा है कि इजरायली गाजा पर जमीन, आकाश और समंदर के रास्ते घातक हमले की तैयारी कर रहा है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply