IPL 2023 Final: IPLफाइनल पर मंडरा रहा है बारिश का खतरा, अगर आज नहीं हुआ मुकाबला तो कौन होगा विजेता
IPL 2023 Final: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का फाइनल मैच आज रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स(GT)के बीच अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम मेंशाम 7:30 बजेसे खेला जाना है। लेकिन अहमदाबाद में हो रही तेज बारिश के कारण मैदान को ढक दिया गया है। जहां दोनो टीमें एक दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं वहीं अहमदाबाद में हो रही बारिश मैच में खलल पैदा कर दिया है।
अहमदाबाद में हो रही तेज बारिश की वजह से टॉस में भी देरी होगी। जिस फाइनल मुकाबले का फैंस को इतने समय से इंतजार था वह आज उसमें बारिश ने खलल पैदा कर दिया है।हालांकि फाइनल मैच को लेकरIPLने कई तरह के नियम बनाए हैं। अगर बारिश बंद हो जाती है तो मैच को 9:40 तक शुरू किया जा सकता है इसके साथ ही ओवर भी नहीं घटाए जाएंगे। लेकिन अगर मैच 9:40तक शुरू नहीं हो पाया तो इसके बाद ओवरों में कटौती की जाएगी। अगर बारिश के कारण आज कम से कम 5 ओवर नहीं खेले जाते हैं तो इसको देखते हुए एक रिजर्व डे रखा गया है। अगर आज मैच नहीं खेला गया तो यह मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा।
इस मुकाबले में गुजरात के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल से सभी को खास उम्मीदे हैं। शुभमन गिल ने अपनें पिछले मैचों में अछा प्रदर्शन करके दिखाया है जहां सग MI के खिलाफ महज 49 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया था। इसके साथ ही उन्होंने इस सीजन में तीन शतक अपने नाम दर्ज करवा लिए हैं। उन्होंने इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ भी शतक लगाया था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply