Dwarka Expressway का PM मोदी ने किया उद्घाटन, जानें क्या है खासियत?
Dwarka Expressway: प्रधानमंत्री मोदी ने आज द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली और गुरुग्राम के लोगों के लिए परिवहन को आसान बना देगा। जिससे पूरे हरियाणा के लोगों को दिल्ली पहुंचने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इससे राष्ट्रीय NH-48 पर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात को सुव्यवस्थित करने और भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलेगी।
ये एक्सप्रेसवे हरियाणा के लोगों को दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और गुरुग्राम बाईपास से सीधी कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा। दिल्ली-हरियाणा के बीच बना द्वारका एक्सप्रेसवे विश्वस्तरीय इंजीनियरिंग का उत्कृष्ट उदाहरण है।
भारत का पहला एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे
द्वारका एक्सप्रेस-वे देश का पहला एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे है। इसकी कुल लागत 5269करोड़ रुपये है। इस एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 29किलोमीटर है। इस एक्सप्रेस-वे की सभी लेन की लंबाई जोड़ दें तो ये 563किलोमीटर लंबा हो जाता है। इसके साथ ही ये देश का पहला एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे है, जो सिंगल पियर पर बना है। इसमें देश की पहली 3.6किलोमीटर लंबी 8लेन चौड़ी अर्बन टनल भी शामिल है। इसके साथ ही इसमें भारत का पहला चार स्तरीय इंटरचेंज 2जगहों और तीन स्तरीय इंटरचेंज 9जगहों पर बनाया गया है। इसके अलावा प्रमुख इंटरचेंज एलिवेटेड सर्विस रोड से जुड़े हुए हैं।
ये एक्सप्रेस-वे लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इनमें 34अंडरपास, 31सुरंग और 12रोड ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है। ये एक्सप्रेसवे एनएच 8पर शिव मूर्ति से शुरू होकर खेड़की दौला टोल प्लाजा तक जाता है।
1200पेड़ों का किया गया रिप्लांटेशन
द्वारका एक्सप्रेस-वे को बनाते समय 1200पेड़ों को सही से रिप्लांटेशन किया गया। ऐसा इसलिए किया गया है कि पर्यावरण को नुकसान ना हो।
दिल्ली से हरियाणा का यातायात होगा सुगम
द्वारका एक्सप्रेस-वे के शुरू होने के बाद हरियाणा के लोगों का दिल्ली और दिल्ली के लोगों का हरियाणा के लिए यातायात बिल्कुल सुगम हो जाएगा। इसके साथ ही आप द्वारका से मानेसर सिर्फ 15 मिनट में पहुंच जाएंगे। वहीं मानेसर से आईजीआई एयरपोर्ट आने में आपको मात्र 20 मिनट ही लगेंगे। वहीं मानेसर से सिंधु बॉर्डर तक जाने में सिर्फ 45 मिनट लगेंगे। इसका प्रयोग करने पर दिल्ली से गुरुग्राम जाने में सिर्फ 25 मिनट का समय लगेगा। इसके साथ ही गुरुग्राम के 35 से अधिक सेक्टर्स और करीब 50 गावों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply