MP: ग्वालियर के फेमस स्पोर्ट्स एकेडमी में 150 से ज्यादा बच्चों को फूड पॉइजिंग, सात की हालत गंभीर
Gwalior Food Poising News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आ रही है। देश के प्रतिष्ठित खेल संस्थानLNCPE(लक्ष्मीबाई नेशनल कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन) में फूड पॉइजनिंग का बड़ा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि संस्थान में फूड पॉइजनिंग की वजह से 150 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सभी छात्रों का अस्पताल पहुंचने का सिलसिला अभी भी जारी है।
बताया जाता है कि देर रात अचानक यहां पढ़ने वाले छात्रों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। एक के बाद एक छात्र की तबीयत बिगड़ने से कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलने पर कॉलेज के कुलपति और हॉस्टल वार्डन मौके पर पहुंचे और अन्य कर्मचारियों की मदद से बीमार छात्रों को अस्पताल भेजना शुरू किया। देर रात तक 150 से ज्यादा छात्रों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें कई छात्राएं भी शामिल हैं। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रात के खाने में बनाया गया था मटर-पनीर
खबरों के अनुसार,मरीजों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। हालांकि, LNCPEसंस्थान के अधिकारी अभी भी इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। उनका कहना है कि अभी सारा ध्यान बच्चों के स्वास्थ्य पर केंद्रित है और उनके इलाज पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। बच्चों की सेहत में सुधार होने के बाद जांच की जाएगी कि फूड प्वाइजनिंग का कारण क्या है?
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply