Deoria Murder Case: ‘उधर उन्होंने गुंडों और बदमाशों को बुला लिया था’, मृतक की पत्नी ने बताया कैसे दिया गया वारदात को अंजाम
Deoria Murder Case: उत्तर प्रदेश के देवरिया में सोमवार को हुए खूनी खेल ने पूरे देश में सनसनी फैला दी। जिसमें एक ही परिवार के पांच सदस्यों सहित 6 लोगों की हत्या हो गई। ये खूनी संघर्ष जमीन विवाद के चलते हुआ। वहीं अब पूरे हत्याकांड को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद यादव की पत्नी शीला यादव का बयान सामने आया है। जिसमें उसने पूरी वारदात का खुलासा किया। प्रेमचंद यादव की पत्नी शीला यादव ने बताया कि, "सोमवार की सुबह उनके पास फोन आया था, तो उन्होंने हमसे कहा कि चाय ले आओ, हम चाय लाए, तब तक वो बाइक लेकर अकेले ही निकल गए।
‘उन्होंने गुंडों को बुलाया’
उन्होंने गुंडों और बदमाशों को बुला लिया था, उनके साथ मारपीट के लिए। उन्हें पता नहीं था वो अकेले ही पहुंच गए थे, इसके बाद वहां पर उनके साथ मारपीट की गई और मार दिया गया। इसके बाद जब वहां से फोन आया तो हमने अपने ससुर को वहां भेजा, फिर हमारे ससुर गए तो हमें नहीं पता कि वहां क्या हुआ और क्या नहीं।"
शीला का रो-रो कर बुरा हाल
शीला यादव ने आगे बताया कि, "हम चाहते हैं कि अब उनका पूरा परिवार साफ हो जाए। हमारी तीन बेटियां हैं, हम इन्हें कहां लेकर जाएंगे। हमारा किसी से झगड़ा नहीं था, किसी से भी पूछ लीजिए। जमीन का विवाद कई दिनों से चल रहा था। वो अकेले गए तो उनको मार दिया।" इतना कहते हुए शीला यादव रोने लगीं।
गांव में मचा कोहराम
गौरतलब है कि देवरिया में हुई घटना से पूरा गांव में कोहराम मचा हुआ है। गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। वहीं इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर मामला दर्ज कराया गया है। अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply