Haryana के लोगों के लिए इजरायल में नौकरी का शानदार मौका, सरकार ने 10 हजार भर्तियों के लिए जारी की एडवाइजरी
                
Haryana To Recruit Skilled Workers For Israel: हरियाणा सरकार इजराइल के लिए 10,000 योग्य कर्मचारियों की भर्ती कर रही है। इसके लिए राज्य की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने शुक्रवार को एक विज्ञापन जारी किया था। आपको बता दें कि हमास के साथ युद्ध के कारण इजराइल में निर्माण क्षेत्र में जनशक्ति की भारी कमी है।
विज्ञापन के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति 10वीं पास है तो वह इस नौकरी के लिए पात्र है। आवेदक की उम्र 15 से 54 साल के बीच होनी चाहिए और कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए। वेतन 6100 एनआईएस (इजरायली मुद्रा) प्रति माह होगा। भारतीय मुद्रा में यह रकम करीब 1।34 लाख रुपये है।
आवेदक को औद्योगिक भवन ढांचे, लकड़ी के ढांचे, दीवारों और छतों की सिरेमिक टाइलिंग, पलस्तर और लोहे के मोड़ के साथ काम करने का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले लोगों को कंस्ट्रक्शन प्लांस पढ़ने का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
इजराइल में मजदूरों की भारी कमी
आपको बता दें कि युद्ध के कारण इजराइल में करीब 90,000 फिलिस्तीनियों के वर्क परमिट रद्द कर दिए गए हैं। इस वजह से वहां काम करने वाले लोगों की भारी कमी हो गई है। इस बीच ऐसी खबरें भी सामने आईं कि इज़राइल बिल्डर्स एसोसिएशन निर्माण श्रमिकों की उपलब्धता के लिए भारत से बात कर रहा है।
खास बात यह है कि हरियाणा सरकार का यह कदम तब सामने आया है जब केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने हाल ही में राज्यसभा में कहा था कि फिलिस्तीनी कर्मचारियों की जगह भारतीय कर्मचारियों को भेजने को लेकर केंद्र सरकार की इजरायल से कोई चर्चा नहीं हुई है।
2014 के बाद बेरोजगारी में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने जुलाई में संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि 2014 के बाद से हरियाणा में बेरोजगारी 315 फीसदी बढ़ी है। एक आंकड़े के मुताबिक, जुलाई तक नौकरियों की तलाश में पंजीकृत युवाओं की संख्या हरियाणा के विभिन्न जिलों में पांच लाख 43 हजार 874 था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Leave a Reply