Weather Alert: कई राज्यों में बारिश-ओले से बढ़ेगी ठंड, दिल्ली-NCR में भी बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD का अलर्ट जारी
                
Weather Update:नवंबर की शुरुआत में ही उत्तर भारत का मौसम करवट लेने को तैयार है। IMD ने एक नए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की चेतावनी जारी की है, जो आज से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इसके असर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी के साथ गरज-चमक, ओलावृष्टि और तेज हवाओं (40-50 किमी/घंटा) की संभावना है। तो वहीं, मैदानी क्षेत्रों यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पंजाब-हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है, जो प्रदूषण की चादर को तोड़ने में मददगार साबित हो सकती है। दिल्ली-NCR में भी धुंध और हल्की बूंदाबांदी की उम्मीद है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर
IMD के अनुसार, यह विक्षोभ 4 और 5 नवंबर को उत्तर-पश्चिम भारत पर हावी रहेगा, जिससे मौसम में भारी बदलाव आएगा। पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ मैदानों में बारिश का ट्रिपल अटैक यानी बारिश, ओले और आंधी देखने को मिल सकती है। पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण पूर्वोत्तर राज्यों और अंडमान-निकोबार में भी भारी बारिश जारी रहेगी। अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट दर्ज हो सकती है, जो सर्दी की दस्तक को और मजबूत करेगी।
हिमालयी क्षेत्र यानी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में हल्की बर्फबारी, गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। मैदानी इलाके पंजाब-हरियाणा-राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना है। उस दौरान 30-40 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और कुछ क्षेत्रों में ओले भी गिर सकते हैं। यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश में मध्यम बारिश हो सकती है। दक्षिण भारत यानी गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा में 5 नवंबर तक आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश की चेतावनी दी गई है।
दिल्ली-NCR का आज का मौसम
देश की राजधानी और आसपास के इलाकों में सुबह से ही घनी धुंध और स्मॉग ने दृश्यता को प्रभावित किया है, जिससे वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' (AQI 300+) बनी हुई है। IMD के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, आज अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16-19 डिग्री के आसपास रहेगा। इस बीच हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा से 5-15 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी, जो प्रदूषण को थोड़ा बिखेर सकती हैं। शाम तक आंशिक बादल छाए रहेंगे और पश्चिमी विक्षोभ के असर से हल्की बूंदाबांदी की संभावना है, जो स्मॉग को साफ करने में सहायक होगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Leave a Reply