UP की सड़क पर बिखरी लाशें...ट्रक-कार की भीषण टक्कर ने छीनी 6 लोगों की जिंदगियां, 2 घायल
                
Barabanki Road Accident:उत्तर प्रदेश की सड़कों पर तेज रफ्तार का खौफ ने एक बार फिर सबको डरा दिया हैं। बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र में सोमवार रात करीब 10 बजे कुतलूपुर गांव के पास कल्याणी नदी पर बने पुल पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक अर्टिगा कार और तेज रफ्तार ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया, और परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कैसे हुआ हादसा?
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि फतेहपुर से लौट रही अर्टिगा कार में कुल आठ लोग सवार थे। तभी अचानक कार ट्रक की लेन में मुड़ गई और सामने से आ रहे भारी ट्रक ने उसे रौंद दिया। टक्कर की तीव्रता ऐसी थी कि कार पूरी तरह चूरन हो गई और मलबे के नीचे दबे शवों को निकालने में घंटों लग गए। मरने वालों में पांच पुरुष और एक महिला शामिल हैं, जिनकी उम्र 25 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है और उसकी तलाश में टीमें छापेमारी कर रही हैं। ट्रक को जब्त कर लिया गया है, जबकि घायलों को बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है। शुरुआती जांच में दोनों वाहनों की ज्यादा गति को हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Leave a Reply