अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, 25 ट्रेनें रद्द और कई का रूट बदला

Accident at Bullet Rrain Site Near Ahmedabad:अहमदाबाद के पास बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट स्थल पर एक बड़ा हादसा हुआ। इस दुर्घटना से रेलवे यातायात प्रभावित हुआ और कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा।
निर्माण कार्य के दौरान इस्तेमाल हो रही सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री गलती से अपनी जगह से फिसल गई। इससे आस-पास की रेलवे लाइन बाधित हुई और ट्रेनों की आवाजाही रोकनी पड़ी।
कोई हताहत नहीं, ढांचे को भी नुकसान नहीं
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने बताया कि यह घटना रविवार रात करीब 11 बजे वटवा में हुई। अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। साथ ही, निर्माणाधीन ढांचे को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
25 ट्रेनें रद्द, कई अन्य प्रभावित
इस दुर्घटना के कारण रेलवे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि:
- 25 ट्रेनें पूरी तरह रद्द कर दी गईं।
- 15 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया।
-5 ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया।
- 6 ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए।
रेलवे लाइन को जल्द बहाल करने के लिए रोड क्रेन की मदद से सफाई अभियान जारी है।
रात 11 बजे हुआ हादसा
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, रविवार रात 11 बजे वायडक्ट निर्माण में इस्तेमाल हो रही गैंट्री एक कंक्रीट गर्डर लॉन्च करने के बाद पीछे हट रही थी। इसी दौरान गैंट्री संतुलन खोकर फिसल गई, जिससे रेलवे ट्रैक बाधित हो गया।
NHSRCL के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस और अग्निशमन सेवा के साथ मिलकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं।
वटवा-अहमदाबाद सेक्शन सबसे ज्यादा प्रभावित
यह घटना वटवा और अहमदाबाद स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर हुई। इससे सबसे ज्यादा इसी सेक्शन की ट्रेनें प्रभावित हुईं।
रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें:
- वटवा-बोरीवली एक्सप्रेस
- अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस
- वडोदरा-वटवा इंटरसिटी
- अहमदाबाद-वलसाड गुजरात क्वीन
- जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी
- वडनगर-वलसाड-वडनगर एक्सप्रेस
- वटवा-आनंद मेमू
रीशेड्यूल की गई ट्रेनें:
- अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल हमसफर एक्सप्रेस
- राजकोट-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
- कुछ अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुईं
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अधिकारी स्थिति को जल्द सुधारने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
Leave a Reply