10 हजार पुलिसकर्मी...AI से चेहरों की पहचान, स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी में किए इतने पुख्ता इंतजाम

INDEPENDENCE DAY 2023: देश में स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए पूरी तैयारियां हो चुकी है। राजधानी दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए हुए है। क्योंकि 15 अगस्त को लाल किले पर देश के प्रधानमंत्री तिरंगा फहराएगें। जिसके चलते मेट्रो पर थोड़ा असर देखने को मिलेगा। सुबह 6 बजे तक मेट्रो आधे घंटे के समय पर आएगी और उसके बाद सुचारू रूप से चलनी शुरू हो जाएंगी। इसके साथ ही सेना, पुलिस और कमाडो तक पीएम की सुरक्षा के लिए लाल किले पर तैनात किए है। इसको लेकर आधिकारियों ने कुछ जानकारी भी साझा की है।
स्वतंत्रता दिवस पर शहर में कड़े इंतजाम
अधिकारियों द्वारा दी जानकारी के अनुसार, शहर में 10 हजार से ज्यादापुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।इसके अलावा अन्य अधिकारी भी तैनात रहेंगे। 13 अगस्त से ही राजधानी में वाहनों की एंट्री पर बैन लगा रखा है। इतना ही नहीं एआई से लोगों पर नजर रखी जा रही है।
10 हजार से अधिकारी तैनात
अधिकारी के बताया कि स्वतंत्रता दिवस के लिए शहर भर में तैनात किए गए 10,000अधिकारियों में दिन के मुख्य आयोजन स्थल लाल किला और कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग पर रहेंगे। तैनात टीमों में एंटी सेबोटेज इन्वेस्टिगेशन एक्सेस कंट्रोल एंड एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड शामिल हैं।
इसके अलावा आतंकी तत्वों पर नजर रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित चेहरे की पहचान करने वाला सिस्टम भी मौजूद है।रविवार 13 अगस्त की आधी रात से भारी वाहनों को राजधानी में एंट्री करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। सीमाओं पर निगरानी रखने और खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के लिए जवानों की तैनाती की गई है
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply