IND VS AUS TEST: भारत ने 478 रन पर घोषित की पारी, विराट ने शतक का सूखा किया खत्म

Virat Kohli Century: पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच जारी है। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और यह साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी। भारत को कम से कम चार टेस्ट जीतने की जरूरत है।
विराट के 30वां शतक
भारत ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 487 रन का स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी है। विराट कोहली के शतक का सभी को इंतजार था। उनके शतक लगाते ही भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर से पारी घोषित करने का फैसला कर दिया गया। बता दें कि, विराट ने 143 गेंद में 100 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए। विराट ने लियोन की गेंद पर चौके के साथ शतक पूरा कर लिया। बता दें कि, यह उनके टेस्ट करियर का 30वां शतक है।
ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का लक्ष्य
वहीं, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा है। दूसरी पारी के 487 रन से पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहली पारी में 150 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 ऑलआउट हो गई। वहीं,भारत को दूसरी पारी में 46 रन की बढ़त हासिल हुई थी। इस लिहाज से भारत के सामने कुल बढ़त 533 रन की हुई और 534 रन का लक्ष्य दिया। विराट के अलावा नीतीश रेड्डी 27 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 38 रन ठोक डाले। नीतीश और विराट ने सातवें विकेट के लिए 54 गेंद में 77 रन की साझेदारी की।
तीसरे दिन का खेल खत्म
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को शून्य के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। नाथन मैकस्वीनी को जसप्रीत बुमराह ने खाता नहीं खोलने दिया और एल्बीडब्ल्यू कर पवेलियन भेज दिया। फिलहाल उस्मान ख्वाजा क्रीज पर मौजूद हैं। इसके अलावा पैट कमिंस, मॉर्नश लाबुशेन भी आउट हो गए हैं। वहीं, तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12 रन पर 3 विकेट है।
Leave a Reply