काला जठेड़ी की शादी में 'किले' में तब्दील हुआ विवाहस्थल, बारात से लेकर गृह प्रवेश तक कोर्ट ने तय की तमाम शर्तें
Gangster Kala Jathedi: कल यानी 12 मार्च कोगैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ 'मैडम मिंज' शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। द्वारका सेक्टर-3 स्थित संतोष गार्डन नामक बैंक्वेट में दोनों की शादी होनी है। दिल्ली पुलिस ने विवाहस्थल को 'किले' में तब्दील कर दिया है। काला जठेड़ी के वकील ने इसे 51,000 रुपये में बुक किया है। शादी के दौरान हाईटेक हथियार रखने वाले SWAT (स्पेशल वेपन्स एंड टेक्निक्स) कमांडो के साथ 250 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। खबर के अनुसार, पुलिसकर्मियों में स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और हरियाणा की सीआईए (अपराध जांच एजेंसी) की टीमें तैनात रहेंगी।
250 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
शादीमेंकाला जठेड़ी और अनुराधा के करीबी परिवार वालों को ही न्योता भेजा गया है। जिसमें करीबन 150 लोगों की शामिल होने की संभावना है। कोर्ट के आदेश के अनुसार, काला जठेड़ी को अपनी शादी के लिए सुबह 10 से शाम 4 बजे तक की पैरोल मिल गई है। 13 मार्च को अनुराधा चौधरी की गृह प्रवेश की रस्में होंगी। लिहाजा नवदंपति को हरियाणा के सोनीपत के जठेड़ी गांव में उनके गृहनगर ले जाया जाएगा। अधिकारियों ने जावकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम स्थल के आसपास 250 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अधिकारियों ने बताया कि कुछ पुलिस सादे कपड़े में होंगे लेकिन कार्यक्रम स्थल हथियारों के साथ भी कड़ी निगरानी रखेंगे। शादी के अवसर पर पुलिस ने गैंगवार की आशंका जताई है। दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए किसी भी घटना को रोकने के लिए एक रणनीतिक योजना बनाई है।
राउंड शेप क्रेन सिस्टम से जयमाल
संदीप और अनुराधा की जयमाला के लिए राउंड शेप क्रेन सिस्टम लगाया जाएगा। जो दोनों को हाइड्रोलिक से लिफ्ट करेगा, जिस पर दूल्हा और दुल्हन चढ़कर एक दूसरे को जयमाल डालेंगे। फेरे के लिए बैंक्वेंट हॉल में विशेष पंडाल लगाया जाएगा। वहीं, स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन के सगे संबंधी आशीर्वाद भी देंगे। पूरे पंडाल को गोल्डन और रेड कलर के दुपट्टों से सजाए जाने का फैसला लिया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ीको तीसरी बटालियन यूनिट से बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस कर्मियों के साथ ले जाया जाएगा। इन्हें जठेड़ी को जेल से बाहर निकालने और वापस जेल में ले जाने का काम दिया गया है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहले ही काला जठेड़ी का परिवार 150 मेहमानों की सूची स्थानीय पुलिस के साथ शेयर कर चुका है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वेटरों और अन्य कर्मचारियों को पहचान के लिए आईडी दी जाएगी.
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply