अब चुटकियों में मिलेगा चोरी और गुम हुआ मोबाइल, केंद्र सरकार ने लॉन्च की वेबसाइट, हरियाणा में भी मिलेगी ये सुविधा
CEIR GOVT WEBSITE:आज के समय में चोरी होना आम बात हो गई है। फिर चाहे वो घर में हो या फिर मोबाइल की। रोजाना देश के किसी ना किसी कोने से चोरी की खबरें सामने आ ही जाती है।इसके लिए पुलिस प्रशासन और सरकार कई कदम उठा चुकी है। इन सबके बीच केंद्र सरकार ने लोगों की चिंता को और भी कम कर दिया है। बता दें कि केंद्र सरकार की और से एक वेबसाइट लॉन्च की है जिसकी मदद से चोरी के हर मामलों पर पुलिस की बारिक से नजर रहेगी और चोरी किया गया सामान वापस मिलने की संभावना ज्यादा रहेगी।
केंद्र सरकार ने लॉन्च की वेबसाइट
दरअसल केंद्र सरकार की तरफ से लॉन्च किया गया सीईआईआर (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) की वेबसाइट ceir.gov.in अब हरियाणा में भी काम करेगी। इसके लिए हरियाणा के हर जिले में सीईआईआर डेस्क बनेगा। लोग अपनी शिकायतें वहां जाकर दर्ज करवा सकते हैं और उनसे मोबाइल ब्लॉक करवाने के लिए जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। इसी पोर्टल पर ऑनलाइन या डेस्क के पास जाकर आप दर्ज शिकायत की स्थिति भी जान सकेंगे।
पुलिस प्रशासन रखेंगे बारीकी से नजर
सीईआईआर पोर्टल का प्रशिक्षण देने के लिए प्रदेश के साइबर सेल के अधिकारियों को स्टेट क्राइम ब्रांच मुख्यालय में भारतीय दूरसंचार विभाग ने कार्यशाला लगाई। इसमें भारतीय दूरसंचार विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जनरल असित कादयान व असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल सचिन ने पुलिस को इसकी बारीकियों से रूबरू कराया।
कैसे करेगी ये वेबलाइट काम
• सबसे पहले नजदीकी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाएं।
• खोए हुए नंबर के लिए डुप्लीकेट सिम कार्ड प्राप्त करें।
• CEIR पोर्टल व ceir.gov.in पर जाकर रिपोर्ट दर्ज करें।
• रिपोर्ट दर्ज करते समय आपको मोबाइल के आईएमईआई नंबर व आपके पास बिल जरूर होना चाहिए।
• स्वयं से कांटेक्ट करने के लिए मोबाइल नंबर व पता दर्ज करें।
• इससे भविष्य में किसी भी मोबाइल नेटवर्क तक पहुंचने के लिए हैंडसेट अवरुद्ध हो जाएगा।
• पोर्टल पर ब्लॉक करने के अलावा अनब्लॉक करने की भी सुविधा है।
- अगर फोन मिल गया है तो आप उसे खुद से अनब्लॉक भी कर सकेंगे।
अगर आपको पोर्टल का उपयोग नहीं आता है तो सीईआईआर डेस्क आपकी मदद करेगा। यहां पुलिस, आम जनता की शिकायत का समाधान होगा। डेस्क पर नियुक्त कर्मचारी खुद ही पोर्टल पर शिकायत दर्ज करेंगे और फोन मिलने पर मालिक को सूचित करेंगे और आगामी कार्रवाई करेंगे। - ओपी सिंह, एडीडीपी, राज्य अपराध शाखा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply