Haryana News: जलभराव की स्थिति को लेकर हुड्डा ने सरकार को घेरा, ‘कुछ नहीं हुआ’
चंडीगढ़: हरियाणा के कई जिलों में बाढ़ ने कहर मचा रखा है। जलभराव की स्थिति को लेकर हमारे संवाददाता ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि कई जगह पर लोगों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। हुड्डा ने कहा कई जगह लोगों के घर टूट गए है, फसलें खराब हो चुकी है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि फ्लड कंट्रोल की बैठक हुई होगी, मगर जमीनी स्तर पर कुछ नहीं हुआ। मौजूदा सरकार ने पिछले 8 साल से ठोकरें तक नहीं बनाई, ड्रेनों की सफाई नहीं करवाई गई। हुड्डा ने कहा जलभराव का एक कारण दादुपुर नलवी नहर को नोटिफाई करना भी था। हरियाणा सरकार की तरफ से मृतकों को ₹40 लाख के मुआवजे पर हुड्डा ने कहा हमारी पार्टी के अध्यक्ष 20 लाख रुपए मुआवजे की मांग कर चुके हैं।
हुड्डा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री का एसवाईएल को लेकर दिये गए बयान पर हुड्डा ने कहा एसवाईएल का निर्माण हुआ होता तो पंजाब को फायदा होता।पंजाब में जलभराव की ऐसी स्तिथी ना बनती है। हुड्डा ने कहा कि विपक्ष आपके समक्ष के कार्यक्रम चल रहे है। 20 अगस्त को हिसार में विपक्ष आपके समक्ष का कार्यक्रम रैली होगी, 6 को करनाल में कार्यक्रम होगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply