‘...निश्चित ही इससे पूरे देश को लाभ होगा’ 'वन नेशन, वन इलेक्शन' को लेकर कंवरपाल गुर्जर ने दिया बड़ा बयान

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में कंवरपाल गुर्जर ने एक जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जगाधरी विधानसभा में तेज गति से विकास कार्य करवाए जा रहे है। इसी कड़ी में जगाधरी वार्ड संख्या 7 के अंतर्गत हुड्डा सेक्टर-18 पार्ट-2 में 2 करोड़ 70 लाख रू से नवनिर्मित सड़कों का लोकार्पण कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने किया। जनसभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री पिछले गत वर्षो में हुए विकास कार्यों से आमजनों को अवगत कराया। उन्होंने बताया की प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के पूरे प्रदेश में विकास कार्य करवा रही है।वहीं उन्होंने एक देश एक चुनाव का समर्थन करते हुए कहा कि निश्चित ही इससे पूरे देश को लाभ होगा।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-18 पार्ट 2 की जल्द ही सूरत बदल जाएगी। 1 करोड़ की लागत से मंडी के साथ वाले एरिया को विकसित किया जाएगा। जिसका कार्य सितंबर माह के अंत तक शुरू हो जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि 1 करोड़ की लागत से बनने वाले शॉपिंग सेंटर का कार्य शुरू हो चुका है और जल्द ही यह बनकर तैयार हो जाएगा। इसी के साथ 70 लाख की लागत से मंडी के साथ वाले एरिया की सड़कों की रिपेयर की जाएगी। जिसका कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा।
कम्युनिटी सेंटर के पास की सड़कों में काम चल रहा है- कंवरपाल गुर्जर
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि 3 करोड़ 33 लाख से सेक्टर 18 पार्ट 2 के अंदर के जो सभी सड़के बन चुकी हैं। 28 लाख की लागत से सेक्टर 18 पार्ट 2 में पार्क निर्माण का कार्य चल रहा है जो कि जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। इसी तरह नगर निगम यमुनानगर जगाधरी के अंतर्गत सेक्टर 18 में आने वाली मुख्य सड़क को सीसी का बनाया जाएगा। जिसकी लागत 1 करोड़ 55 लाख है इसके लिए वर्क आर्डर जारी हो गया है ।वहीं उन्होंने कहा कि 48 लाख की लागत से कम्युनिटी सेंटर की पास की सड़कों में काम चल रहा है। साथ ही 37 लाख से और सड़कों पर काम शुरू होगा। जो कि अभी टेंडर प्रक्रिया में है।
‘पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास कार्य हो रहा है’
कंवरपाल गुर्जर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के पूरे प्रदेश में कार्य करवा रही है। जगाधरी विधानसभा में करोड़ों रुपए के कार्य विकास कार्य पूरे हो चुके हैं और जो शेष कार्य रह गए हैं। उन पर भी तेज गति से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व की सरकारों में यमुनानगर जिले की अनदेखी की गई लेकिन भाजपा राज में जिले में चौमुखी विकास हो रहा है। विकास कार्यों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply