HARYANA NEWS: जमीनी विवाद में भतीजे ने ताऊ की तेजधार हथियार से की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले के मोहाना थाना के अंतर्गत गांव भटाना-जाफराबाद में जमीनी विवाद के चलते भतीजे ने अपने ताऊ को तेजधार हथियार से मौत के घाट उतार दिया है। मौके से आरोपी फरार हो गया है। वही मोहाना थाना पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई टीमें गठित कर दी है।
जमीनी विवाद के चलते भतीजे ने अपने सगे ताऊ को तेजधार हथियार से मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के मुताबिक गांव भटाना-जाफराबाद रामकरण और उसके भाई के परिवार के बीच जमीनी विवाद चल रहा था और आज देर शाम रामकरण अपने खेत में ट्रैक्टर की सहायता से मिट्टी का लेवल एक समान कर रहा था। इसी दौरान रामकरण का भतीजा अतुल खेत में पहुंचा और अतुल ने अपने सगे ताऊ रामकरण की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। हत्या वारदात के बाद आरोपी अतुल मौके से फरार हो गया है।
वहीं मौके पर पुलिस को सूचना दी गई।जहां मोहाना थाना पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। पुलिस ने मृतक रामकरण के बेटे की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है और शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करेगी। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।कल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। जानकारी के मुताबिक 55वर्षीय रामकरण खेती बाड़ी का काम करता था।
मोहाना थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें गांव भटाना-जाफराबाद में हत्या की सूचना मिली थी। जहां मौके पर पुलिस पहुंची और मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। मृतक किसान के बेटे ने पुलिस को बताया कि जमीन का आपसी परिवार का विवाद था। 55 वर्षीय रामकरण की तेजधार हथियार से हत्या की गई है। जहां रामकरण के भतीजे अतुल ने जमीन विवाद के चलते रामकरण की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
वहीं मृतक रामकरण के बेटे के बयान के आधार पर एफ आई आर दर्ज की जाएगी और वही हत्या के बाद FSL टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है। वहीं मोहाना थाना पुलिस भी मामले को लेकर जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक हॉस्पिटल में भिजवा दिया है और वही शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को कल सौंपा जाएगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply