Haryana News: रोहतक में दो गैंगों के बीच गैंगवार, करीब 57 राउंड फायर की गई फायरिंग, एक दीपांशु नाम के युवक की मौत हो गई
Haryana News: हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे शराब के ठेके पर को हिमांशु भाऊ गैंग और सन्नी रिटोलिया,अंकित उर्फ बाबा गैंग के गुर्गों में गैंगवार हो गई। दोनों गैंगस्टर गांव रिटोली के रहने वाले है। अंकित उर्फ बाबा और सन्नी दोनों भाई है जबकि हिमांशु भाऊ गैंग के बीच पुरानी रंजिश है। आज हिमांशु भाऊ ने ने सन्नी रिटोलिया को मारने के लिए पांच छ शूटर भेजे जब सन्नी रिटोलिया ने गांव रिटोली में शराब का ठेका लिया हुआ है।
वह जब शराब के ठेके पर शराब गाड़ी से उतरवा था तो हिमांशु भाऊ गैंगस्टर के इन बदमाशों ने शराब ठेके पर सन्नी पर गोलियां चलाईं। दोनों तरफ से 57राउंड फायरिंग हुए जोकि पुलिस को मौके से मिले है। जबकि सन्नी की फॉर्च्यूनर गाड़ी पर बीस राउंड गोलियां के निशान मिले है। इसमें सन्नी का एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी तरफ से सन्नी रिटोलिया और अंकित उर्फ बाबा गैंग की ओर से भी फायरिंग की गई। जिसमें चार बदमाशों को गोलियां लगी है। दोनों तरफ से 30राउंड गोलियां चलीं। पुलिस के मुताबिक भाऊ गैंग के तीन गुर्गों को गोली लगी थी, जिसमें से एक दीपांशु नाम के युवक की एक गोली लगने झज्जर के एक निजी अस्पताल में पहुंचने से पहले मौत हो गई। दो युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।मृतक की पहचान दीपांशु निवासी आसौदा गांव जिला झज्जर के रूप में हुई है। जबकि रोहित उर्फ रेस्को का इलाज चल रहा है।
वारदात के बाद सभी आरोपी फरार
इस वारदात के बाद सभी मौके से फरार हो गए थे। सूचना पाकर शिवाजी कॉलोनी थाना रोहतक पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई भेजा गया। गैंगस्टर सन्नी रिटोलिया का गांव में शराब का ठेका है। रिटोली गांव स्थित यह ठेका गैंगस्टर सन्नी और अंकित उर्फ बाबा रिटोलिया का है, जोकि बाबा गैंग का सरगना है। फायरिंग करने वाले हिमांशु भाऊ गैंग के शूटर हैं। शुक्रवार शाम सन्नी ठेके पर था। जोकि हत्या के केस में करीब 1साल पहले से जमानत पर बाहर आया हुआ है। ठेके पर इसके साथ इसका कर्मचारी अनिल था।
ठेके पर शराब उतारने के लिए गाड़ी आई हुई थी। सन्नी का साथी दीपक उसके साथ था, जोकि फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार था। इसी दौरान फ्रोंक्स गाड़ी आई और फायरिंग की। इस दौरान सन्नी वहां से भाग निकला। दीपक की गाड़ी के शीशे टूट गए। उसके कंधे और पेट के साइड में गोली लगी है। फायरिंग देखकर सभी भाग गए। इसके बाद दोनों तरफ से 50से ज्यादा फायरिंग हुई। ठेके के साथ शटर बंद दुकान में भी गोली मिली।
स्कूल समय से विवाद
दोनों गैंगस्टर एक ही गांव के हैं। इनमें आपसी गैंगवार है। 2021से गैंगवार चल रही है। इसी साल जून महीने में सन्नी के चाचा का मर्डर किया था। अभी तक गैंगवार में तीन मर्डर हो चुके हैं। ये चौथी वारदात थी। सन्नी ने भाऊ के चाचा का मर्डर किया था कभी अच्छे दोस्त थे। अंकित बाबा और सन्नी सगे भाई है। स्कूल समय में आपसी विवाद से रंजिश चली आ रही है।
झज्जर DCP क्राइम अमित दहिया ने बताया आज रोहतक के रिटोली में हिमांशु भाऊ गैंगस्टर के बदमाशो और सन्नी रिटोलिया के बीच गैंग वार में फायरिंग हुई है वहां सन्नी रिटोलिया के एक साथी दीपक को गोली लगी जो पीजीआई में भर्ती है। जबकि हिमांशु भाऊ के तीन बदमाश गोली लगने से झज्जर के हॉस्पिटल में आए एक बदमाश दीपांशु ब्रॉड डेड आया है दो का इलाज चल रहा है। अभी मामले को जांच कर रहे है।
उधर शिवाजी कॉलोनी थाना रोहतक पुलिस प्रभारी राकेश सैनी ने बताया कि हमे शाम को गांव रिटोली में फायरिंग हुई है इसमें एक दीपक नाम के युवक को गोली लगी है उसे रोहतक के पीजीआई में भर्ती करवाया है। कितनी राउंड फायरिंग हुए है गैंग वार के चलते हुई फायरिंग की जांच की जा रही है जैसे ही इसमें पता चलेगा आप लोगो को बता दिया जायेगा।
उधर शराब के ठेके पर काम करने वाले कारिंदे अनिल ने बताया कि साढ़े पांच बजे जब शराब की गाड़ी से शराब उतारी जा रही थी तभी गाड़ी में कुछ लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी 35से 48राउंड फायरिंग हुई है। एक को गोली लगी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply