'अनपढ़' कहकर बदसलूकी और मारपीट...दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री के साथ पायलट की गुंडागर्दी, मासूम के सामने पिता लहूलुहान
Delhi IGI Airport Violence: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल-1पर 19दिसंबर 2025को एक शर्मनाक घटना हुई, जिसमें एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक ऑफ-ड्यूटी पायलट पर एक यात्री के साथ मारपीट का आरोप लगा। पीड़ित यात्री अंकित दीवान ने सोशल मीडिया पर अपनी खून से सनी तस्वीरें शेयर करते हुए दावा किया कि पायलट कैप्टन विजेंद्र सेजवाल ने उन्हें 'अनपढ़' कहकर अपमानित किया। इतना ही नहीं, उनसे मारपीट भी की गई। इस घटना ने एयरलाइंस कर्मियों के व्यवहार और एयरपोर्ट सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, अंकित दीवान अपनी पत्नी, 7साल की बेटी और 4महीने के बच्चे के साथ स्पाइसजेट की फ्लाइट से छुट्टियां मनाने जा रहे थे। एयरपोर्ट स्टाफ ने उन्हें सिक्योरिटी चेक के लिए स्टाफ वाली लेन का इस्तेमाल करने की सलाह दी, क्योंकि उनके साथ स्ट्रॉलर में छोटा बच्चा था। अंकित के अनुसार, स्टाफ सदस्य लाइन तोड़कर आगे निकल रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो एयर इंडिया एक्सप्रेस के कैप्टन विजेंद्र सेजवाल मामले में कूद पड़े।
अंकित ने बताया कि पायलट खुद ऑफ-ड्यूटी थे और इंडिगो की फ्लाइट से बेंगलुरु जा रहे थे। लेकिन हैरानी की बात यह है कि वह खुद भी लाइन तोड़कर आगे की ओर जा रहे थे। इसका विरोध करने पर उन्हें 'अनपढ़' कहकर बेइज्जत किया गया। पायलट ने पूछा कि क्या वे साइनबोर्ड पढ़ नहीं सकते, जो स्टाफ के लिए था। जिसके बाद पायलट ने कथित तौर पर मारपीट की, जिससे दीवान के चेहरे और नाक से खून बहने लगा। घटना के समय उनकी बेटी ने सब कुछ देखा, जिससे वह सदमे में है और डरी हुई है। दीवान ने पायलट की शर्ट पर अपने खून के धब्बों की तस्वीर भी शेयर की।
अंकित दीवान की शिकायत और सवाल
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में दीवान ने DGCA, एयर इंडिया एक्सप्रेस, दिल्ली एयरपोर्ट और दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए कई सवाल उठाए। उन्होंने पूछा 'क्या ऐसे पायलट, जो छोटी बहस में संयम नहीं रख सकते, विमान उड़ाने लायक हैं?' स्टाफ और शिशु वाले यात्रियों की लेन को एक साथ क्यों रखा गया, जो सिक्योरिटी एरिया में अफरा-तफरी पैदा करता है?उन्होंने दावा किया कि उन्हें फ्लाइट मिस न करने के लिए एक पत्र लिखवाया गया, जिसमें कहा गया कि वे मामला आगे नहीं बढ़ाएंगे, वरना 1.2लाख रुपये की हॉलिडे बुकिंग बर्बाद हो जाती।
एयरलाइंस और एयरपोर्ट की प्रतिक्रिया
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घटना पर गहरा अफसोस जताया और कहा कि उनका कर्मचारी (जो दूसरी एयरलाइन से यात्री के रूप में यात्रा कर रहा था) शामिल था। एयरलाइंस ने ऐसे व्यवहार की कड़ी निंदा की और पायलट को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया। जांच पूरी होने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट ने भी दीवान के पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि वे घटना से गहरा दुखी हैं। उनका कहना है कि यात्री सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया जाता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply