नोएडा एयरपोर्ट से गाजियाबाद तक दौड़ेगी रैपिड रेल, NCRTC ने लगाई परियोजना पर मुहर
Noida International Aiport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गाजियाबाद तक नमो भारत का रैपिड रूट बनाया जाएगा, जिसमें 11 नए स्टेशन होंगे। इस परियोजना पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यीडा के अधिकारियों के साथ NCRTC ने मुहर लगा दी है। 11 नए स्टेशनों में सूरजपुर, दनकौर, ग्रेटर नोएडा, यीडा जैसे सेंटरों को भी जोड़ा जाएगा। इससे जेवर एयरपोर्ट तक यात्रियों के लिए सफर करना और भी आसान हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर जल्द ही केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की मुहर लग सकती है।
सड़क जाम से मिलेगा छुटकारा
NCRTC के अनुसार, नमो भारत रैपिड रेल गाजियाबाद के रास्ते नोएडा और ग्रेटर नोएडा होते हुए नोएडा एयरपोर्ट तक ही चलेगी। रैपिड रेल का ये रूट यथावत रहेगा। नोएडा, गाजियाबाद, और ग्रेटर नोएडा के प्रमुख केंद्र इससे नोएडा के जेवर एयरपोर्ट से जुड़ जाएंगे। इससे यात्रियों को सड़क रास्ते में ट्रैफिक जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा और किराया भी काफी कम लगेगा।
कई एक्सप्रेसवे से होगी कनेक्टिविटी
यमुना अथॉरिटी जेवर हवाई अड्डा शुरू होने के पहले एयरपोर्ट तक सड़क, मेट्रो, एक्सप्रेसवे और अन्य तरीकों से कनेक्टिविटी पर खासा ध्यान दे रही है। एयरपोर्ट के लिए आगरा, मथुरा, अलीगढ़, गुरुग्राम से लेकर आसपास के कई जिलों में बसों की सुविधा के लिए यूपीएसआरटीसी और अन्य राज्यों की एजेंसियों से कांटेक्ट किया गया है। आने वाले समय में हाई स्पीड रेल कनेक्टिविटी के लिए रैपिड रेल के प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा। इससे यमुना अथॉरिटी, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में नए एंप्लॉयमेंट हब बनेंगे. ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे समेत कई बड़े हाईवे से भी एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी होगी।
नए कॉरिडोर की तैयारी
एनसीआरटीसी ने जानकारी दी की रैपिड रेल का नया कॉरिडोर एयरपोर्ट के अलावा अन्य यात्रियों के लिए हाई स्पीड कनेक्टिविटी का साधन बनेगा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के बीच सड़कों पर जाम कम होगा। इसके साथ ही कॉमर्शियल हब इससे जुड़ जाएंगे। वहीं, अभी डीपीआर में बदलाव का काम चल रहा है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply