बुर्का बन गया काल! शख्स ने पत्नी-बेटियों को उतारा मौत के घाट;शव दफानने की जगह जानकर चौंक जाएंगे
Murder In Shamli:उत्तर प्रदेश के शामली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बुर्का ना पहनने पर पति ने अपनी पत्नी और 2 बेटियों को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि हत्यारा पति, पत्नी के बुर्का ना पहनने से नाराज था। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पति फारुख को हिरासत में ले लिया है।
मामले की गंभीरत को देखते हुए शामली एसपी एनपी सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी ने बताया की पूछताछ में पता चला है कि पति फारुख ने ही गोली मारकर तीनों की हत्या की। उसके बाद लाश को घर में खोदे गए शौचालय के गड्ढे में दबा दिया।
पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस ने आरोपी पति फारुख को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। फारुख ने परिवार में यह कहकर सबको गुमराह किया कि पत्नी और बेटियों को मायके में छोड़ दिया है। हालांकि, जैसे ही इस मामले का खुलासा हुआ, वैसे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। वहीं, मंगलवार देर शाम फारुख की निशानदेही पर पुलिस ने सेप्टिक टैंक की खुदाई कराई, जहां से तीनों शव बरामद हुए। पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
18 साल पहले हुई थी शादी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर की ताहिरा और कांधला के फारुख के निकाह को 18 साल हो गए थे और उनके पांच बच्चे हैं। आर्थिक तंगी और घरेलू कलह के कारण एक माह पहले ताहिरा बच्चों को छोड़कर मायके चली गई थी। ताहिरा के बुर्का न पहनने को लेकर फारूख नाराज रहता था। 15 दिन पहले जब फारुख उसे वाप लाया, तो फिर विवाद हो गया। पत्नी द्वारा अपनी मर्जी से जीने की बात कहने पर सनकी पति ने उसकी और बेटियों की हत्या कर डाली।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply