HARYANA NEWS: बहादुरगढ़ में दो फैक्ट्रीयों में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का कच्चा व पक्का जलकर राख
Bahadurgarh Fire: हरियाणा के बहादुरगढ़ में दो जूता फैक्ट्रियों में देर शाम अचानक आग लग गई। आग लगने से दोनों फैक्ट्रियों में रखा लाखों रुपए का कच्चा और तैयार माल जलकर पूरी तरह से राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की एक दर्जन गाडियां मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई।
मामला बहादुरगढ़ के एचएसआईआईडीसी सेक्टर 17 में स्थित फैक्ट्री संख्या 42 और 42 का है। यहां 43 नंबर फैक्ट्री में शिक्षा प्राइवेट लिमिटेड फुटवियर फैक्ट्री और 42 नंबर प्लॉट में एक्शन फुटवियर फैक्ट्री चलाई जा रही थी। आग पहले 43 नंबर फैक्ट्री में लगी और देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया बाद में आग इतनी ज्यादा भड़की की एक्शन फुटवियर कंपनी तक पहुंच गई। फैक्ट्री के अंदर काफी मात्रा में जलनशील केमिकल और रबड़ होने के चलते आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को कड़ी में शकत करनी पड़ रही है।
लाखों को हुआ नुकसान
फायर ऑफिसर रविंद्र कुमार ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए रोहतक, झज्जर, सोनीपत और दिल्ली से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई है। मौके पर एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौजूद है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। हम आपको बता दें कि सुबह के समय भी बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग के चलते भारी नुकसान हुआ था। ऐसे में एक बार फिर से दो जूता फैक्ट्रियों में एक साथ आग लगने से फैक्ट्री मालिकों को भारी नुकसान हुआ है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply