अमेरिका में विमान हादसे से मचा हड़कंप, लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश; कई लोगों की मौत
US Plane Crash:अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना राज्य में एक दिल दहलाने वाला विमान हादसा हुआ, जिसमें एक बिजनेस जेट के क्रैश होने से कई लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना 18 दिसंबर को स्थानीय समय सुबह करीब 10:20 बजे स्टेट्सविले रीजनल एयरपोर्ट पर हुई, जब सेसना C550 जेट लैंडिंग की कोशिश कर रहा था। लेकिन तभी प्लेन रनवे पर क्रैश हो गया और आग लग गई। यह हवाई अड्डा NASCAR टीमों और फॉर्च्यून 500 कंपनियों की ओर से इस्तेमाल किया जाता है।
कब-कहां-कैसे हुआ हादसा?
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार, यह सेसना C550 बिजनेस जेट GB एविएशन लीजिंग कंपनी का था, जो ग्रेग बिफल से जुड़ी हुई है। फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा से पता चलता है कि प्लेन सुबह 10 बजे के बाद टेकऑफ किया था, लेकिन कुछ ही मिनटों में वापस लौटने की कोशिश की और लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। प्लेन अधिक ऊंचाई तक नहीं पहुंच सका और रनवे के पूर्वी छोर पर गिरकर जल गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि प्लेन बहुत नीचे उड़ रहा था और क्रैश से पहले बड़ा धमाका हुआ। एयरपोर्ट के पास गोल्फ कोर्स पर खेल रहे लोग भी घटना के गवाह बने, जहां मलबा बिखर गया। मौसम में हल्की बारिश और बादल छाए होने की रिपोर्ट है, लेकिन हादसे का सटीक कारण अभी पता नहीं चला है। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) और FAA जांच कर रहे हैं। NTSB की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply