HARYANA NEWS: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की घोषणों का किया ऐलान, लोगों को दी राहत
पलवल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पलवल दौरे के तीसरे दिन होडल,खांबी, बडौली, और चांदहट में जनसंवाद किया। दौरे के दौरान उन्होंने करोड़ों रूपए के विकास कार्यों की घोषणा और अनेक लोगों मौके पर राहतें दी। उन्होंने यूपी ड्रेन को पक्का करने के लिए पौने चार करोड़ को मंजूरी दी और होडल शहर की पाइप लाइन के लिए अमृत योजना में 15 करोड़ स्वीकृत करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कई गांवों से बारात घर की मांग आने पर जिन गांव में धर्मशाला नहीं है उन गांवों में बारात घर मंज़ूर किए। इस अवसर पर उन्हों ने प्रदेशवासियों को बैसाखी और अम्बेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने पलवल दौरे के तीसरे दिन अनेक गांव में जनता संवाद कर जहां उन की समस्याएं सुनी वहीँ सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं पर फीडबैक भी ली। मुख्यमंत्री स्थानों पर ग्रामीणों द्वारा उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। उन्होंने गांव रसूलपुर में उन्होंने बाबा साहेब की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कहा कि प्रदेश के 2 करोड़ 84 लाख आबादी मेरा परिवार है और उनकी देखभाल करना मेरा काम है। पिछले 8 सालों में हमारी सरकार ने प्रदेश में लोगों का जीवन सरल बनाया है। परिवार पहचान पत्र के डाटा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा इस कार्यक्रम से प्रदेश में 72 लाख परिवारों की पहचान हुई। इन परिवारों के 2 करोड़ 84 लाख सदस्यों में 3100 बुजुर्ग ऐसे मिले जो अकेले अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उनको संभालने का काम अब हरियाणा सरकार करेगी, जिसके तहत उनके लिए आश्रम बनाए जाएंगे और उनकी देखभाल का सारा खर्च सरकार वहन करेगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भ्रष्टाचार की बुराई को जड़ से समाप्त करने की हमारी सरकार ने जिम्मेदारी ली। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों से पूछा कि क्या ग्रामीण विकास के लिए ई-टेंडरिंग की व्यवस्था से वे संतुष्ट हैं तो कार्यक्रम में मौजूद बड़ोली व आस पास के दर्जनों गांवों के सरपंचों ने गांव के विकास के लिए ई-टेंडर व्यवस्था का समर्थन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरिट पर भर्ती से प्रदेश में युवाओं का सिस्टम पर भरोसा बढा है। बड़ोली गांव में ही वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 68 युवाओं की नौकरी लगी है। उन्होंने युवाओं से यह भी पूछा कि नौकरियों के लिए किसी को रिश्वत तो नहीं दी तो युवाओं ने हाथ उठाकर मुख्यमंत्री का समर्थन किया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पहुंचे सरपंचों से मांग पत्र के साथ साथ गांव की एक-एक प्रमुख मांग के बारे में पूछा तो अनेक सरपंचों ने गांव में बारातघर और शमशान घाट से जुड़ी मांग रखी। मुख्यमंत्री ने तुरंत घोषणा करते हुए कहा जिस गांव में एक भी धर्मशाला नहीं है वहां पर बारात घर खोले जाएंगे। इसी तरह शिवधाम नवीनीकरण योजना के तहत सभी गांवों में शमशान या कब्रिस्तान में चार दीवारी, शेड, पीने का पानी व रास्ता भी बनवाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने चांदहट गांव में अपने जनसंवाद के दौरान ग्रामीणों से कहा कि चांदहट गांव के 96 युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां दी गई है जो कि इस बात का प्रमाण है कि सरकार नौकरियों में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं कर रही है और बिना पर्ची-खर्ची के युवाओं को नौकरियां दी जा रही हैं। सरकार ने गांव में लाल डोरा के अंदर बने मकानों की रजिस्ट्रियां शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने सर्कार की स्वामित्व योजना सराहना की इससे ग्रामीणों को अपने घरों का मलिकाना हक़ मिल सका है।
जन संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार हर सुख दुख में आमजन के साथ खड़ी है और आधारभूत ढांचागत विकास के साथ आमजन को परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकारी सेवाओं का लाभ लोगों को प्रदान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने होडल नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के मामले में रखी गई मांग पर उन्हें राहत देते हुए सम्बंधित सफाई कर्मचारियों की लंबित सैलरी 75 फीसदी तुरंत रिलीज़ करने के आदेश दिए।
उन्होंने होडल मंडी के लिए ढाई करोड़ रुपये देते हुए निर्माण कार्य शुरू करने की घोषणा की। होडल हल्के के लिए 200 करोड़ रुपये की योजनाओं से पेयजल समस्या का समाधान होगा।बाद में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया की तीन दिनों में लगभग 17 गांव में जनता से रूबरू होने का मौका मिला। सभी समस्याओं को दिन से सुना गया है उन्हों ने कहा की गावं में विकास कार्यों के पंचयतों को और अधिक राशि दी जाएगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply